कर्नाटक में विधानसभा चुनाव का प्रचार अंतिम राउंड में है. इस बीच, हनुमानजी को लेकर राजनीतिक माहौल गरमा गया है. कांग्रेस ने अपने चुनावी घोषणा पत्र में बजरंग दल और पीएफआई समेत नफरत फैलाने वाले व्यक्तियों और संगठनों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का वादा किया है. इस पर बीजेपी ने इस पूरे मसले को हनुमानजी से जोड़कर कांग्रेस पर हमला बोल दिया है. मंगलवार को खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनसभा में निशाना साधा और कहा कि ये दुर्भाग्य है कि कांग्रेस ने हनुमानजी को ताले में बंद करने का संकल्प लिया है. पहले श्री राम को ताले में बंद किया था.
बता दें कि कर्नाटक में 10 मई को विधानसभा चुनाव की वोटिंग है. सोमवार को बीजेपी ने अपना मैनिफेस्टो जारी किया, उसके एक दिन बाद मंगलवार को बेंगलुरु में कांग्रेस ने अपना घोषणा पत्र जारी किया है. कांग्रेस प्रमुख मल्लिकार्जुन खड़गे, कर्नाटक कांग्रेस प्रमुख डीके शिवकुमार, कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और घोषणापत्र समिति के अध्यक्ष डॉ परमेश्वरजी ने घोषणा को सामने रखा. कांग्रेस ने अपने घोषणापत्र में ‘सत्ता में आने के एक साल के भीतर भाजपा सरकार द्वारा पारित सभी अन्यायपूर्ण कानूनों और जनविरोधी कानूनों को निरस्त करने’ का वादा किया और बजरंग दल और पीएफआई समेत नफरत फैलाने वाले व्यक्तियों और संगठनों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का वादा किया है.
कांग्रेस के घोषणा पत्र पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चुटकी ली और कहा कि आज हनुमान जी की इस पवित्र भूमि को नमन करना मेरा बहुत बड़ा सौभाग्य है और दुर्भाग्य देखिए, मैं आज जब यहां हनुमान जी को नमन करने आया हूं, उसी समय कांग्रेस पार्टी ने अपने मेनिफेस्टो में बजरंगबली को ताले में बंद करने का निर्णय लिया है. पहले श्री राम को ताले में बंद किया और अब जय बजरंगबली बोलने वालों को ताले में बंद करने का संकल्प लिया है. यह देश का दुर्भाग्य है कि कांग्रेस पार्टी को प्रभु श्री राम से भी तकलीफ होती थी और अब जय बजरंगबली बोलने वालों से भी तकलीफ हो रही है.
#CommunalCongress #HinduVirodhiCongress pic.twitter.com/z8RtZqCPIX
— BJP Karnataka (@BJP4Karnataka) May 2, 2023
‘कर्नाटक को देश में नंबर वन बनाएंगे’
मोदी ने कहा कि ये देश का दुर्भाग्य है कि कांग्रेस पार्टी को प्रभु राम से भी तकलीफ होती थी, अब जय बजरंग बली बोलने वालों से भी तकलीफ हो रही है. बीजेपी कर्नाटक को देश में नंबर वन राज्य बनाने के लिए संकल्पबद्ध है. मैं प्रभु हनुमानजी के चरणों में अपना शीश झुकाकर ये संकल्पसिद्धि की कामना करता हूं.
जय श्री राम के नारों को सांप्रदायिक रूप में देखती कांग्रेस’
पीएम मोदी के इस बयान के बाद बीजेपी ने कांग्रेस पर हमला करना शुरू कर दिया. बीजेपी सांसद तेजस्वी सूर्या ने ट्विटर पर प्रोफाइल पिक्चर चेंज की है और लिखा- मैं कन्नडिगा हूं. मेरी भूमि हनुमान जन्म की भूमि है. मैं बजरंगी हूं. बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि 85% कमीशन और 100% हिंदू विरोधी.. यही कांग्रेस की परिभाषा है. आज कांग्रेस ने अपना झूठ का घोषणापत्र जारी किया. आज हनुमान की जन्मभूमि में कांग्रेस का जिस तरह से पतन हुआ है, यह सब हमने देखा है. जय श्री राम के नारों को कांग्रेस सांप्रदायिक के रूप में देखती है. अब जो बोलेंगे जय बजरंगबली, डाल देंगे जेल में! ये कांग्रेस के अशुभ विचार हैं.
#NewProfilePic pic.twitter.com/1fB0plu0kw
— Tejasvi Surya (ಮೋದಿಯ ಪರಿವಾರ) (@Tejasvi_Surya) May 2, 2023
कांग्रेस ने वादे पूरा करने का संकल्प लिया
कांग्रेस ने अपने घोषणापत्र में गृह ज्योति, गृह लक्ष्मी, अन्न भाग्य, युवा निधि और शक्ति की पांच गारंटियों को दोहराया है. कार्यक्रम में मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, ‘मैं छठी गारंटी दे रहा हूं कि सरकार गठन के पहले दिन कैबिनेट की पहली बैठक में इन योजनाओं को जरूर लागू किया जाएगा.’
राज्य कांग्रेस प्रमुख डीके शिवकुमार ने कहा, यह हमें बहुमत हासिल करने में मदद करेगा क्योंकि यह जन-केंद्रित है. यह कर्नाटक को वैश्विक कर्नाटक के रूप में ब्रांड करेगा. हम बेंगलुरु में ट्रैफिक को कम करने की कोशिश करेंगे और 2 और 3-टियर शहरों में रोजगार के अवसर सुनिश्चित करेंगे. कांग्रेस के चुनावी वादे मुख्य रूप से बेरोजगार युवाओं, महिलाओं, किसानों और अल्पसंख्यक समुदायों पर केंद्रित हैं.
Addressing Press Conference at party headquarters in New Delhi.https://t.co/01KN2iwaZE
— Sambit Patra (Modi Ka Parivar) (@sambitswaraj) May 2, 2023
कांग्रेस द्वारा किए गए प्रमुख वादों की सूची…
– प्रत्येक ग्राम पंचायत में भारत जोड़ो सामाजिक समरसता समिति का गठन करेंगे.
– 2006 से सेवा में आए पेंशनभोगी सरकारी कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन योजना के विस्तार पर विचार करेंगे.
– अपराधियों को दंडित करने के लिए विशेष कानून लाकर लोक निर्माण विभाग, सिंचाई विभाग और बिजली क्षेत्र में भ्रष्टाचार को खत्म करेंगे.
– रात की ड्यूटी करने वाले पुलिस अधिकारियों के लिए 5,000 रुपये प्रति माह का विशेष भत्ता देंगे.
– सत्ता में आने के एक साल के भीतर भाजपा द्वारा पारित सभी ‘अन्यायपूर्ण कानूनों’, ‘जनविरोधी’ कानूनों को रद्द करेंगे.
– बजरंग दल और पीएफआई समेत नफरत फैलाने वाले व्यक्तियों और संगठनों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेंगे.
– दुग्ध क्रांति को लागू करेंगे, इसके तहत प्रति दिन 1.5 करोड़ लीटर दूध का उत्पादन किया जाएगा.
– किसानों को दूध पर मिलने वाली सब्सिडी को 5 रुपये से बढ़ाकर 7 रुपये करेंगे.
मल्लिकार्जुन खड़गे के ‘जहरीला सांप’ के बाद बेटे प्रियांक ने PM मोदी को कहा ‘नालायक’
– कर्नाटक राज्य सड़क परिवहन निगम (केएसआरटीसी) में सभी महिलाओं के लिए मुफ्त यात्रा शुरू करने के लिए
NEP को अस्वीकार करेंगे और राज्य की शिक्षा नीति लाएंगे.
– 63 सीमावर्ती तालुकों में कन्नड़ भाषा और संस्कृति का विकास करेंगे.
– सभी समुदायों की आशाओं और आकांक्षाओं को समायोजित करने के लिए अधिकतम आरक्षण सीमा को 50% से बढ़ाकर 75% करेंगे.
– वंचितों को 200 यूनिट मुफ्त बिजली और 10 किलो मुफ्त चावल मासिक उपलब्ध कराएंगे.
– भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस (INC) की युवा निधि योजना के हिस्से के रूप में बेरोजगार युवाओं को प्रति माह 3,000 रुपये की छात्रवृत्ति प्रदान करेंगे.