पेरिस ओलंपिक 2024 के 15वें दिन यानी आज शनिवार भी भारतीय खिलाड़ी अपना दमखम दिखा रहे हैं. भारतीय खिलाड़ी गोल्फ और कुश्ती जैसे स्पर्धाओं में हिस्सा ले रहे हैं. रेसलिंग में रीतिका हुड्डा से अच्छे प्रदर्शन की आस है उधर विनेश फोगाट के मेडल मामले की सुनवाई भी पूरी हो चुकी है. इस पर फैसला आ आ सकता है.पेरिस ओलंपिक का 14वां दिन भारत के लिए मिला-जुला रहा था. अमन सहरावत 57 किलो फ्रीस्टाइल रेसलिंग में ब्रॉन्ज मेडल जीतने में कामयाब रहे थे. पेरिस ओलंपिक में अब भारत के सिर्फ दो इवेंट बचे हैं- गोल्फ और कुश्ती. गोल्फ में अदिति और दीक्षा डागर अपना चौथा एवं आखिरी राउंड खेल रही हैं. वहीं रेसलिंग में रीतिका हुड्डा दोपहर 3 बजे के करीब अपना प्री-क्वार्टर फाइनल मुकाबला खेलेंगी. रीतिका का सामना हंगरी की रेसलर बर्नाडेट नागी से होना है. रीतिका की वर्ल्ड रैंकिग इस समय 54 है, वहीं बर्नाडेट नागी की वर्ल्ड रैंकिंंग 16 है. ऐसे में रीतिका के लिए यह मुकाबला बेहद कठिन होने वाला है.