एक रुपये के सिक्के से शख्स ने सजाई पूरी कार…

रोचक

बड़े शहरों में तो खास तौर पर लोग कार में चलना पसंद करते हैं। बहुत से लोग कई सालों तक पैसे बचाने के बाद अपने पसंदीदा रंग का कार खरीद पाते हैं। कुछ अपने मन मुताबिक कार को मॉडिफाई भी कराते हैं, जिससे उसका पूरा डिजाइन बदल जाता है। इन दिनों सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही कार का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लोग हैरान रह गए हैं। इस कार की खासियत यह है कि इसे एक रुपये के सिक्कों से सजाया गया है। इस कार को पूरी तरह से एक रुपये के सिक्कों से कवर किया गया है, जो इसे एक बेहद ही अनोखा और आकर्षक लुक दे रहा है। कार का नंबर प्लेट देखकर ये कहा जा सकता है कि यह गाड़ी राजस्थान की है। कार का हर एक हिस्सा सिक्कों से कवर किया गया है, जिससे यह देखने में बेहद ही सुंदर लग रही है। साथ ही इस बात का भी ध्यान रखा गया है कि कार शीशा और नंबर प्लेट पर कोई पर कोई प्रभाव न हो। कार को सिक्के से सजाने का आइडिया बेहद अनोखा है, यही वजह है कि सोशल मीडिया पर इस कार की कई तस्वीरें और वीडियो खूब वायरल हो रहे हैं। लोग इस कार को देखकर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। कुछ लोग इसे ‘पैसे वाली कार’ कह रहे हैं, तो कुछ लोग इसे ‘अनोखी कार’ की संज्ञा दे रहे हैं। वहीं, कुछ लोग इस कार को सिक्के से सजाने वाले के दिमाग की दाद दे रहे हैं।