रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण इंडस्ट्री के सबसे फेमस कपल्स में से एक हैं. दोनों की अपनी फैन फॉलोइंग तो है ही, लेकिन अगर उन्हें साथ में देखने का मौका मिले, तो मानों फैंस की लॉटरी लग जाती है. ऐसा ही कुछ शुक्रवार की शाम को हुआ.
शुक्रवार, 29 जुलाई को दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह स्टाइलिश अंदाज में रैंप पर उतरे. दोनों ने फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा के मिजवान फैशन शो 2022 के लिए रैंप वॉक किया. दोनों मनीष मल्होत्रा के शोस्टॉपर बने थे.
मुंबई में हुए इस आलीशान इवेंट में ‘दीपवीर’ का लुक और स्टाइल देखने लायक था. दोनों साथ में रॉयल फीलिंग दे रहे थे. दीपिका ने मनीष मल्होत्रा का बनाया जबरदस्त लहंगा पहना था. खूबसूरत डिटेल्स और डिजाइन के साथ बना यह लहंगा शानदार था. इसे पहनकर दीपिका की रैंप वॉक भी देखने लायक थी.
रणवीर सिंह ब्लैक एंड व्हाइट शेरवानी में नजर आए. रणवीर ने ब्लैक कलर के कुर्ते और पायजामे के साथ बेहद खूबसूरत व्हाइट एम्ब्रोडिएरी वाला कोट पहना था. उनके जूतों पर ज्यादातर लोगों का ध्यान गया. रणवीर ने फ्रिल्स वाले ब्लैक स्टाइलिश शूज पहने थे.
रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण ने रॉयल अंदाज में रैंप वॉक किया. इसके साथ दोनों रोमांटिक होते भी नजर आए. दीपिका ने रणवीर को गाल पर Kiss किया तो वहीं रणवीर ने भी उन्हें Kiss किया. दोनों का यूं एक दूसरे से प्यार जाताना फैंस को काफी पसंद आ रहा है.
Beautiful couple ✨💕 Deepika Padukone and Ranveer Singh at Mijwan Couture Show 2022 in Manish Malhotra masterpiece pic.twitter.com/9DBL5TOSZY
— Team DP Malaysia (@TeamDeepikaMY_) July 29, 2022
दीपिका और रणवीर की फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो गई हैं. साथ ही दोनों के वीडियो भी हर तरफ छा गए हैं. वीडियो में दोनों को बात करते और कैमरा के लिए पोज करते हुए भी देखा जा सकता है. रणवीर ने पोज करते हुए काफी मस्ती भी की.
🎥 Deepika Padukone & Ranveer singh as showstoppers for the Mijwan couture show tonight in mumbai. #DeepikaPadukone pic.twitter.com/SZpReZHopW
— The Deepika Fan Club (@TheDeepikaFC) July 29, 2022
मनीष मल्होत्रा के इस फैशन शो में रणवीर सिंह की फैमिली भी शामिल हुई. फ्रंट रो में रणवीर की मां अंजू भवनानी और बहन ऋतिका भवनानी को बैठे देखा गया. उनके साथ करण जौहर, गौरी खान, विद्या बालन, सिद्धार्थ रॉय कपूर और ईशान खट्टर नजर भी आए.
कपल ने डिजाइनर मनीष मल्होत्रा और उनकी टीम के साथ भी पोज किया. शो स्टॉपर रहे दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह हर तरफ छा गए हैं. इस इवेंट में रणवीर को अपनी मां के पैर छूते हुए भी देखा गया.
कपल के प्रोजेक्ट्स की बात करें तो दीपिका पादुकोण जल्द ही फिल्म ‘पठान’ में नजर आएंगी. वहीं इस साल क्रिसमस पर रणवीर सिंह अपनी फिल्म ‘सर्कस’ के साथ आ रहे हैं.