रैंप पर Deepika Padukone-Ranveer Singh ने रॉयल अंदाज में बिखेरा जलवा…video

मनोरंजन

रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण इंडस्ट्री के सबसे फेमस कपल्स में से एक हैं. दोनों की अपनी फैन फॉलोइंग तो है ही, लेकिन अगर उन्हें साथ में देखने का मौका मिले, तो मानों फैंस की लॉटरी लग जाती है. ऐसा ही कुछ शुक्रवार की शाम को हुआ.

रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण

शुक्रवार, 29 जुलाई को दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह स्टाइलिश अंदाज में रैंप पर उतरे. दोनों ने फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा के मिजवान फैशन शो 2022 के लिए रैंप वॉक किया. दोनों मनीष मल्होत्रा के शोस्टॉपर बने थे.

रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण

मुंबई में हुए इस आलीशान इवेंट में ‘दीपवीर’ का लुक और स्टाइल देखने लायक था. दोनों साथ में रॉयल फीलिंग दे रहे थे. दीपिका ने मनीष मल्होत्रा का बनाया जबरदस्त लहंगा पहना था. खूबसूरत डिटेल्स और डिजाइन के साथ बना यह लहंगा शानदार था. इसे पहनकर दीपिका की रैंप वॉक भी देखने लायक थी.

रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण

रणवीर सिंह ब्लैक एंड व्हाइट शेरवानी में नजर आए. रणवीर ने ब्लैक कलर के कुर्ते और पायजामे के साथ बेहद खूबसूरत व्हाइट एम्ब्रोडिएरी वाला कोट पहना था. उनके जूतों पर ज्यादातर लोगों का ध्यान गया. रणवीर ने फ्रिल्स वाले ब्लैक स्टाइलिश शूज पहने थे.

रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण

रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण ने रॉयल अंदाज में रैंप वॉक किया. इसके साथ दोनों रोमांटिक होते भी नजर आए. दीपिका ने रणवीर को गाल पर Kiss किया तो वहीं रणवीर ने भी उन्हें Kiss किया. दोनों का यूं एक दूसरे से प्यार जाताना फैंस को काफी पसंद आ रहा है.

दीपिका और रणवीर की फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो गई हैं. साथ ही दोनों के वीडियो भी हर तरफ छा गए हैं. वीडियो में दोनों को बात करते और कैमरा के लिए पोज करते हुए भी देखा जा सकता है. रणवीर ने पोज करते हुए काफी मस्ती भी की.

मनीष मल्होत्रा के इस फैशन शो में रणवीर सिंह की फैमिली भी शामिल हुई. फ्रंट रो में रणवीर की मां अंजू भवनानी और बहन ऋतिका भवनानी को बैठे देखा गया. उनके साथ करण जौहर, गौरी खान, विद्या बालन, सिद्धार्थ रॉय कपूर और ईशान खट्टर नजर भी आए.

कपल ने डिजाइनर मनीष मल्होत्रा और उनकी टीम के साथ भी पोज किया. शो स्टॉपर रहे दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह हर तरफ छा गए हैं. इस इवेंट में रणवीर को अपनी मां के पैर छूते हुए भी देखा गया.

कपल के प्रोजेक्ट्स की बात करें तो दीपिका पादुकोण जल्द ही फिल्म ‘पठान’ में नजर आएंगी. वहीं इस साल क्रिसमस पर रणवीर सिंह अपनी फिल्म ‘सर्कस’ के साथ आ रहे हैं.