Deepika Padukone Birthday: अभिनय के लिए दीपिका ने छोड़ दी थी पढ़ाई… बॉलीवुड की टॉप अभिनेत्रियों में शामिल….

मनोरंजन

बॉलीवुड की टॉप अभिनेत्रियों में से एक दीपिका पादुकोण आज अपना जन्मदिन मना रही हैं। दीपिका आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। उन्होंने अपने दमदार अभिनय से बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड इंडस्ट्री तक एक खास मुकाम हासिल किया है। दीपिका ने अपनी पहली फिल्म ‘ओम शांति ओम’ से ही लोगों के दिल में जगह बना ली थी

दीपिका पादुकोण का जन्म 5 जनवरी 1986 को डेनमार्क की राजधानी कोपनहेगन में हुआ था। उनके पिता प्रकाश पादुकोण मशहूर बैडमिंटन खिलाड़ी रहे हैं, जबकि उनकी मां उज्वला पादुकोण एक ट्रैवल एजेंट थीं। दीपिका ने महज नौ साल की उम्र में मॉडलिंग कर अपने करियर की शुरुआत की और एड फिल्म्स का हिस्सा बनने लगीं। दीपिका ने मॉडलिंग में अपना करियर बनाने के लिए पढ़ाई तक छोड़ दी थी। मॉडलिंग में सफलता के बाद दीपिका ने अभिनय के क्षेत्र में कदम रखा। अभिनेत्री ने साल 2007 में फराह खान के निर्देशन में बनी फिल्म ‘ओम शांति ओम’ से डेब्यू किया।

अपनी पहली ही फिल्म में दीपिका को शाहरुख खान के अपोजिट काम करने का मौका मिला। इस फिल्म ने दीपिका को रातोंरात शोहरत की बुलंदियों पर पहुंचा दिया, जिसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। दीपिका ने ‘ओम शांति ओम’ के अलावा ‘पठान’, ‘जवान’, ‘ये जवानी है दिवानी’, ‘चेन्नई एक्सप्रेस’, ‘बाजीराव मस्तानी’, ‘पद्मावत’ जैसी सुपरहिट फिल्में दी हैं। दीपिका पादुकोण फिल्मों के अलावा फिल्म प्रोडक्शन्स, ब्रांड एंडोर्समेंट समेत कई कंपनियों में निवेश कर मोटी कमाई करती हैं। अभिनेत्री ने अपने फिल्म प्रोडक्शन में रणवीर सिंह स्टारर स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म ’83’ और खुद की फिल्म ‘छपाक’ को बनाया है।