मैच को देखने के लिए आम लोगों से लेकर बॉलीवुड सेलेब्स पहुंचे थे। बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान अपने पूरे परिवार के साथ मैच देखने पहुंचे थे। शाहरुख खान की पत्नी गौरी, तीनों बच्चे, अबराम, सुहाना और आर्यन खान नजर आए। अबराम के कई क्यूट मोमेंट भी कैप्चर हुए हैं। दीपिका पादुकोण के साथ नजर आये
दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह दोनों साथ में मैच देखने पहुंचे थे। दीपिका के पेरेंट्स और बहन भी दिखाई दिए। शाहरुख खान के परिवार की तरह ही दीपिका पादुकोण का परिवार भी भारतीय टीम का मनोबल बढ़ाते नजर आया।