कुएं में गिरे 5 हिरण, रात में ही अभियान चलाकर बाहर निकाला, प्रारंभिक इलाज के बाद जंगल में छोड़ा

क्षेत्रीय

छत्तीसगढ़ :  मरवाही के नाका गांव में 5 हिरण कुएं में गिर गए थे उन्हें रात में ही अभियान चलाकर बाहर निकाला, प्रारंभिक इलाज के बाद जंगल में छोड़ा मरवाही में सोमवार देर रात अंधेरे में पांच हिरण एक के बाद एक लगातार एक बड़े कुएं में में गिर गए। राहत की बात यह थी कि ग्रामीणों की मदद से वन हमले ने सुरक्षित तरीके से इन हिरणों का रेस्क्यू कर लिया है।