‘2029 में भी नरेंद्र मोदी ही होंगे प्रधानमंत्री’, लखनऊ में बोले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह

राष्ट्रीय

रक्षा मंत्री और बीजेपी नेता राजनाथ सिंह का बयान आया है जिकी चर्चा तेजी से होने लेगी है उन्होंने कहा है कि मैं बीजेपी का एक वरिष्ठ नेता हूं, और इस नाते कहना चाहता हूं कि 2024 में भी नरेंद्र मोदी ही देश के प्रधानमंत्री बनेंगे. यही नहीं, 2029 में भी वे भारत के प्रधानमंत्री बनेंगे. दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की उस टिप्पणी पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह प्रतिक्रिया दे रहे थे जिसमें उन्होंने कहा था कि पीएम मोदी के 75 साल के होने के बाद अमित शाह देश के पीएम बन जाएंगे.

राजनाथ सिंह ने आगे कहा कि संविधान में सबसे ज्यादा परिवर्तन कांग्रेस के लोगों ने किया है. संविधान की प्रस्तावना संविधान की आत्मा है. प्रस्तावना में बदलाव नहीं होना चाहिए. उसमें बदलाव करने का काम 1976 में इंदिरा गांधी ने किया था. आरक्षण समाप्त करने के मामले पर भी उन्होंने प्रतिक्रिया दी और कहा कि इसका प्रश्न ही नहीं खड़ा होगा है. धर्म के आधार पर कोई भी आरक्षण नहीं होगा. आरक्षण की जो व्यवस्था चल रही है वो व्यवस्था यथावत भविष्य में भी चलती रहेगी. विपक्षी पार्टियों पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि देश की जनता को गुमराह करके उनका समर्थन हासिल करने का प्रयास किया जा रहा है, लेकिन विपक्ष इसमें सफल नहीं हो पाएगा.