दिल्ली समेत उत्तर भारत के कई राज्य इन दिनों सीवियर हीटवेव की चपेट में हैं. इतनी तेज गर्मी की वजह से लोगों का घर से बाहर निकलना भी बेहद मुश्किल हो गया है. मौसम विभाग की मानें तो दिल्ली-एनसीआर में अगले 3 दिनों तक गंभीर लू का प्रकोप रहने की आशंका है. इस दौरान दिन का पारा 48 डिग्री तक पहुंच सकता है. वहीं इस हफ्ते दोपहर के अलावा दिल्ली की रातें भी गर्म होने की आशंका है और न्यूनतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है.
दिल्ली के मुंगेशपुर में सबसे ज्यादा अधिकतम तापमान 48.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, नजफगढ़ में 48.6 डिग्री, नरेला में 48.4 डिग्री और पीतमपुरा में 47.6 डिग्री दर्ज किया गया. इस पूरे हफ्ते दिल्ली का अधिकतम तापमान 43 से 46 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है और न्यूनतम तापमान 29 से 31 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है. मौसम विभाग का कहना है कि 31 मई को दिल्ली के मौसम का मिजाज बदलने के आसार हैं.
आईएमडी के अनुसार, 31 मई और 1 जून को दिल्ली में हल्की बरसात होने की उम्मीद है. हालांकि, बारिश होने से दिल्लीवासियों को इस चिलचिलाती गर्मी से राहत मिलने के कोई आसार नहीं है क्योंकि बारिश के बावजूद भी तापमान में गिरावट होने की कोई संभावना नहीं दिखाई दे रही है.