उत्तराखंड की राजधानी देहरादून का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो हर्रावाला का बताया जा रहा है. जहां एक शख्स ने मंदिर के गेट पर पेशाब कर मंदिर पर पत्थर फेंक दिए. युवक की यह पूरी करतूत पास लगे सीसीटीवी में कैद हो गई. घटना का पता चलते ही हिंदू संगठन मंदिर के बाहर पहुंचे. पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. आरोपी की तलाश जारी है. धार्मिक भावनाएं न भड़कें, इसके लिए पुलिस हर स्थिति पर नज़र रख रही है.
मामला हर्रावाला स्थित काली माता मंदिर का बताया जा रहा है. जहां एक युवक देर रात सीसीटीवी कैमरा में कैद हुआ. सीसीटीवी में युवक को मंदिर के बाहर पेशाब करते हुए और पत्थर फेंकते हुए देखा गया.
वहीं, घटना के बाद मंदिर के बाहर हिन्दू संगठनों ने एकत्रित होकर हंगामा किया. दूसरी तरफ पुलिस ने आरोपी की तलाश के लिए फोर्स को नियुक्त कर दिया है
एसएसपी देहरादून ने बताया कि हर्रावाला पार्षद की तहरीर पर आरोपी युवक के ख़िलाफ़ कोतवाली डोईवाला में धारा 375/23 और कई धाराओं में केस दर्ज किया गया है. हर एंगल से पुलिस मामले की जांच कर रही है. धार्मिक भावनाओं से जुड़े मामले को देखते हुए पुलिस टीम को बढ़ाया गया है. आरोपी की तलाश की जा रही है.
राजधानी की शांत वादियों में इस तरह का वीडियो वायरल होने से हड़कंप मचा हुआ है. हालांकि, पुलिस के खुफिया विभाग का सक्रिय होना बताया जा रहा है और हर स्थिति पर पुलिस के आलाधिकारी नज़र रख रहे हैं. युवक ने यह कृत्य क्यों किया? यह भी सवाल चर्चा का विषय बना हुआ. इसके पीछे माहौल बिगाड़ने की साजिश तो नहीं? हर एंगल पर पुलिस इन्वेस्टिगेशन में जुटी है जल्द ही आरोपी की गिरफ्तारी की जाएगी. मंदिर के आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालकर आरोपी युवक की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं
मंदिर के गेट पर पेशाब करते और पत्थर फेंकते युवक हुआ सीसी कैमरे मे कैद.. Doon पुलिस ने दर्ज की FIR
UK :देहरादून के हर्रावाला क्षेत्र में एक मंदिर के दरवाजे पर पेशाब करते हुए एक युवक का वीडियो वायरल हुआ है।जिसके बाद हिंदू संगठनों ने इस पर विरोध जताते हुए शोर शराबा किया । हंगामा… pic.twitter.com/E0QN006Ekh
— TRUE STORY (@TrueStoryUP) December 12, 2023