दिल्ली चुनाव के बीच सीएम हाउस को लेकर राजनीतिक विवाद बढ़ता जा रहा है आज बुधवार को AAP के राज्यसभा सांसद संजय सिंह और मंत्री सौरभ भारद्वाज समेत अन्य नेता CM हाउस पहुंच गए. उनके साथ मीडिया भी थी. इस बीच, दिल्ली हाउस के बाहर पुलिस ने भीड़ को रोक लिया. सीएम हाउस के बाहर बेरिकेडिंग की गई थी. पुलिस ने बेरिकेडिंग क्रॉस नहीं करने दी, जिसके बाद विवाद होने लगा. इस दौरान आम आदमी पार्टी के नेताओं और पुलिस के बीच नोकझोंक हो गई. AAP नेताओं का कहना है कि बीजेपी कह रही है कि सीएम हाउस में लग्जरी सुविधाएं हैं. अगर वहां लग्जरी सुविधाएं हैं तो खोलकर दिखाया जाना चाहिए. हम लोग वो सुविधाएं देखने के लिए आए हैं. AAP नेता अपने साथ मीडियाकर्मियों को लेकर पहुंचे थे. दिल्ली हाउस के बाहर पुलिस ने भीड़ को रोक लिया, जिसके बाद विवाद होने लगा. AAP नेताओं का कहना है कि ऊपर से आदेश का हवाला देकर हमें रोका जा रहा है. इस दौरान AAP नेताओं की पुलिस से नोकझोंक हो गई. राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा, हमें अंदर जाने के लिए अनुमति नहीं चाहिए. हमें बेवजह रोका जा रहा है. बाद में नेता सड़क पर ही बैठ गए और धरना देने लगे. AAP नेता सौरभ भारद्वाज का कहना है कि हम बीजेपी नेताओं को सीएम हाउस दिखाना चाहते हैं. हम लोग पीएम हाउस भी जाएंगे और वहां भी सुविधाएं देखना चाहेंगे.
दिल्ली : संजय सिंह और सौरभ भारद्वाज को पुलिस ने CM आवास में घुसने से रोका @SanjayAzadSln | @Saurabh_MLAgk | CM Awas | दिल्ली चुनाव pic.twitter.com/sBWIA5q8D0
— News24 (@news24tvchannel) January 8, 2025
क्या आपने अरविंद केजरीवाल जी के भ्रष्टाचार का शीशमहल देखा है?
अगर नहीं देखा है तो आइये आज आपको दिखाते है शीशमहल के अंदर के दुर्लभ दृश्य 👇😳
🚨और कुछ सवाल भी हैं केजरीवाल जी से :
झूठ और झांसा देकर सत्ता हासिल करने वाले केजरीवाल ने राजनीति में आने पर कहा था कि बंगला नहीं… pic.twitter.com/q0FXXwyvvf
— BJP Delhi (@BJP4Delhi) January 8, 2025
भारद्वाज ने कहा कि बीजेपी नेता घबरा गए हैं. किसे आदेश पर सीएम हाउस बंद किया गया है. PWD विभाग ने बंगले को कब्जे में लिया है. सौरभ ने कहा, दिल्ली का चुनाव ही बंगले के मुद्दे पर लड़ा जाएगा. दूसरी तरफ बीजेपी ने सीएम हाउस का एक वीडियो जारी किया है. बीजेपी का दावा है कि ये वीडियो सीएम हाउस के अंदर का है. BJP ने कहा, क्या आपने अरविंद केजरीवाल जी के भ्रष्टाचार का शीशमहल देखा है? अगर नहीं देखा है तो आइये आज आपको दिखाते हैं शीशमहल के अंदर के दुर्लभ दृश्य.