दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सीएम पद से इस्तीफा देने का ऐलान कर चुके हैं. उन्होंने रविवार को 48 घंटे बाद सीएम की कुर्सी छोड़ने का ऐलान किया है. इसके बाद दिल्ली की सियासत में उठापटक तेज हो गई है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के सरकारी आवास पर आज पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी (PAC) की बैठक बुलाई गई है. इस दौरान दिल्ली के नए मुख्यमंत्री के नाम पर चर्चा हो सकती है. बैठक से पहले AAP के सीनियर नेता मनीष सिसोदिया और राघव चड्ढा, अरविंद केजरीवाल के घर पहुंचे. आम आदमी पार्टी के विधायक दल की बैठक कल सुबह 11:30 बजे होगी. इस बैठक में नए मुख्यमंत्री ने नाम पर मुहर लगेगी. अरविंद केजरीवाल कल शाम 4:30 बजे दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना से मिलेंगे. वह उन्हें अपना इस्तीफा सौंप सकते हैं. अरविंद केजरीवाल इस्तीफे के साथ ही LG को विधायक दल के नेता का नाम और समर्थन की चिठ्ठी सौंपेंगे केजरीवाल ने कल ऐलान किया था कि वह दो दिन बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देकर जनता की अदालत में जाएंगे. उन्होंने कहा था कि जब तक दिल्ली की जनता उनकी ईमानदारी पर अपने वोट की मुहर नहीं लगाती वह सीएम की कुर्सी पर नहीं बैठेंगे.