दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दूसरी पार्टियों पर उनके एजेंडा चुराने का आरोप लगाया है. बुधवार को बाबा साहेब भीमराव आम्बेडकर की पुण्यतिथि पर दिल्ली के AAP दफ्तर में कार्यक्रम रखा गया था. इसमें अपने संबोधन में सीएम केजरीवाल ने कहा कि आज इन सारी पार्टियों ने हमारे सारे एजेंडे चोरी कर लिए हैं.
दिल्ली सीएम बोले, ‘सबसे पहले हम ही थे, हम जाकर कहते थे केजरीवाल की गारंटी. अब ये वाले और वो वाले दोनों ही कह रहे हैं कि गारंटी. घोषणा पत्र और संकल्प पत्र गायब हो गए हैं.’ केजरीवाल ने आगे कहा कि सारी पार्टियां फ्री की बात कर रही हैं लेकिन शिक्षा की बात आज भी कोई नहीं कर रहा है. वह बोले, ‘शिक्षा की बात सिर्फ आम आदमी पार्टी कर सकती है क्योंकि हम बाबासाहेब आम्बेडकर के चेले हैं.
बीजेपी और कांग्रेस पर निशाना साधते हुए केजरीवाल ने कहा, ‘दोनों में से कोई पार्टी नहीं कहती कि आपके बच्चों के लिए स्कूल बना देंगे या सरकारी स्कूल ठीक कर देंगे. जानबूझकर पिछले 75 साल से इस देश के लोगों को अशिक्षित रखा गया है.’
वह बोले कि अगर पिछले 7 साल में दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार 2 करोड लोगों को अच्छी शिक्षा दे सकती है तो क्या पिछले 75 साल में 140 करोड लोगों को अच्छी शिक्षा नहीं दी जा सकती थी? संबोधन में केजरीवाल ने कहा कि बाबासाहेब के दो मंत्र थे संघर्ष और सेवा, हमारे ऊपर यह दोनों लागू होते हैं. आम आदमी पार्टी तो पैदा ही संघर्ष के लिए हुई है. जो भी आम आदमी पार्टी में आए वह यह सोच ले कि यह कांटों का ताज है.