दिल्ली के कथित शराब घोटाले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को प्रवर्तन निदेशालय द्वारा सातवां समन जारी किया जा चुका है। केजरीवाल अब तक किसी भी समन को लेकर ईडी की पूछताछ में शामिल नहीं हुए। अब उनकी ही पार्टी आम आदमी पार्टी ने दावा किया है कि ईडी जल्द ही अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार कर सकती है।
आम आदमी पार्टी के दिग्गज नेताओं ने सीएम केजरीवाल की गिफ्तारी का दावा किया है। इन नेताओं का कहना है कि मनीष सिसोदिया, संजय सिंह के बाद ईडी अब एक-दो दिन में केजरीवाल को गिरफ्तार कर सकती है। केजरीवाल सरकार में मंत्री आतिशी ने गुरुवार को दावा किया कि आप नेताओं को धमकी दी जा रही है कि INDIA गठबंधन का साथ नहीं छोड़ा तो सीएम केजरीवाल को गिरफ्तार कर लिया जाएगा
सौरभ भारद्वाज ने कहा, ”हमें पुख्ता जानकारी है कि अगले 2-3 दिनों में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। सवाल ये है कि केंद्र सरकार इतनी जल्दबाजी क्यों दिखा रही है भाजपा से जुड़े हुए लोग भी हमें कह रहे हैं कि अगर गठबंधन (कांग्रेस के साथ) हुआ, तो अरविंद केजरीवाल जेल में गए और अगर हम उन्हें बाहर देखना चाहते हैं तो एक ही तरीका है कि अरविंद केजरीवाल कांग्रेस के साथ गठबंधन का हिस्सा न बनें। उन्होंने कहा कि यह स्पष्ट है कि भाजपा बहुत घबराई हुई है।”