तिहाड़ जेल से बाहर आने के बाद आज से केजरीवाल जोर-शोर से चुनाव प्रचार की शुरुआत करने वाले हैं। इससे पहले सीएम केजरीवाल पत्नी के साथ दिल्ली के कनॉट प्लेस स्थित हनुमान मंदिर में पूजा-अर्चना करने के लिए पहुंचे। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, पत्नी सुनीता केजरीवाल के साथ हनुमान मंदिर में पूजा-अर्चना के लिए पहुंचे हैं। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान भी पहुंचे हैं। जोश से भरे कार्यकर्ता केजरीवाल जिंदाबाद के नारे लगा रहे हैं। दिल्ली की मंत्री और आप नेता आतिशी ने कहा, ‘कल जेल से बाहर आने के बाद अरविंद केजरीवाल ने कहा कि वह हनुमान जी का आशीर्वाद लेने के लिए हनुमान मंदिर आएंगे। आज वह अपने परिवार और अन्य पार्टी नेताओं के साथ यहां आ रहे हैं। कुछ दिन पहले सुनीता केजरीवाल हनुमान मंदिर आईं थीं और कहा कि उन्होंने उम्मीद जताई थी कि वह जल्द ही अरविंद केजरीवाल के साथ यहां आएंगी।’
#WATCH | Delhi Minister and AAP leader Gopal Rai offers prayers at Hanuman Mandir in Connaught Place.
CM Arvind Kejriwal will offer prayers here shortly. pic.twitter.com/IdDPLZbBy9
— ANI (@ANI) May 11, 2024