दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग जारी है. राजधानी की सभी 70 सीटों पर जारी मतदान शाम 6 बजे तक चलेगा. इस दौरान दिल्ली के 1.56 करोड़ वोटर्स अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे और करीब 700 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे. नतीजों की घोषणा 8 फरवरी को होगी. . चुनाव आयोग के मुताबिक दोपहर 3 बजे तक 46.4 फीसदी मतदान हुआ. दोपहर 3 बजे तक मुस्तफाबाद में सबसे ज्यादा 56.12% वोटिंग हुई, वहीं, करोल बाग और चांदनी चौक सबसे निचले स्थान पर हैं, जहां दोपहर तीन बजे तक करीब 40% मतदान हुआ है.
