दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी आज कालकाजी विधानसभा क्षेत्र से नामांकन दाखिल करेंगी। CM आतिशी ने चुनाव खर्च इकट्ठा करने के लिए रविवार को क्राउडफंडिंग की अपील की थी। 6 घंटे में ही उन्हें 18 लाख रुपए की मदद मिल गई। आतिशी ने कहा था- मुझे कालकाजी सीट से चुनाव लड़ना है। मैं यह चुनाव आम आदमी की तरह लड़ना चाहती हूं। चुनाव लड़ने के लिए हमें 40 लाख रुपए की जरूरत है। दिल्ली की जनता 100 या 1000 रुपए देकर मदद कर सकती है। उधर विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा और AAP के बीच पोस्टर वार जारी है। AAP ने सोमवार को नया पोस्टर जारी किया। भाजपा ने केजरीवाल को एक पोस्टर में मोगैंबो बताया है। वहीं, आप ने फिल्म बाला के पोस्टर में कालकाजी से भाजपा प्रत्याशी रमेश बिधूड़ी को दिखाया है। इसमें उन्हें गाली वाला बताया गया है।
दिल्ली की सीएम आतिशी ने दिल्ली के कालकाजी मंदिर में किए दर्शन… थोड़ी देर में दाखिल करेंगी पर्चा#Delhi #Election #cmatishi #cmatishimarlena #nomination @AtishiAAP
[Delhi, Delhi Election] pic.twitter.com/mK7rh6mg6L
— GNTTV (@GoodNewsToday) January 13, 2025
आतिशी ने कहा- आज अपना नामांकन भरने जा रही हूं। कालकाजी मंदिर जाऊंगी और कालका माई का आशीर्वाद लूंगी। फिर गिरी नगर गुरुद्वारे में अरदास करके नामांकन रैली की शुरुआत करूंगी। पिछले 5 साल कालकाजी से मुझे बहुत प्यार मिला है। मुझे भरोसा है कि उनका आशीर्वाद मुझ पर बना रहेगा।