दिल्ली में एमसीडी चुनाव खत्म होते ही कांग्रेस छोड़ कर आम आदमी पार्टी में शामिल होने वाले पार्षदों की घर वापसी हो गई है. दिल्ली कांग्रेस के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष अली मेंहदी समेत इन दोनों पार्षदों ने अपने क्षेत्र की जनता से माफी मांगी है. साथ ही राहुल गांधी जिंदाबाद के नारे लगाते हुए पार्टी में वापसी की है. एमसीडी चुनाव खत्म होते ही इन पार्षदों ने शुक्रवार को कांग्रेस को बड़ा झटका दिया था. मुस्तफाबाद से पार्षद सबिला बेगम और ब्रजपुरी पार्षद नाजिया खातून ने अली मेंहदी के साथ मिलकर आप की सदस्यता ग्रहण की थी. लेकिन कुछ ही घंटे के अंतराल के बाद इन तीनों ने अपना स्टैंड बदल लिया है.
दिल्ली : कांग्रेस छोड़ AAP में शामिल हुए कांग्रेस नेताओं की हुई घर वापसी
◆ DPCC उपाध्यक्ष अली मेहंदी कल 2 पार्षदों को लेकर AAP में शामिल हुए थे
◆ "मैं मांफी मांगता हूं" : DPCC उपाध्यक्ष अली मेहंदी pic.twitter.com/BfXtvSLwhr
— News24 (@news24tvchannel) December 10, 2022
अली मेंहदी ने एक वीडियो ट्वीट करते हुए अपने क्षेत्र के लोगों से हाथ जोड़ कर माफी मांगी है. उन्होंने कहा कि सबिला बेगम और नाजिया खातून ने भी अपनी वापसी का वीडियो डाल दिया है. अब वह पहले की ही तरह कांग्रेस में हैं और हमेशा कांग्रेस में रहेंगे. उन्होंने अपने वीडियो में कहा कि उनके पिता 40 साल से कांग्रेस में हैं. वह खुद शुरू से कांग्रेस की राजनीति करते आ रहे हैं. यह कहते हुए उन्होंने कांग्रेस जिंदाबाद, राहुलगांधी जिंदाबाद के नारे लगाए.
बता दें कि एमसीडी के हालिया चुनाव में कांग्रेस को कुल नौ सीटें मिली हैं. इनमें भी दो पार्षदों के आम आदमी पार्टी में शामिल होने की वजह से केवल सात पार्षद रह गए थे, लेकिन एक बार फिर से कांग्रेस के दिल्ली एमसीडी में नौ पार्षद हो गए हैं. यह सभी नौ सीटों में से सात सीटें मुस्लिम बाहुल्य इलाके से मिली हैं. पिछले विधानसभा में इन सभी सीटों पर मतदाताओं ने आम आदमी पार्टी के पक्ष में मतदान किया था. लेकिन एमसीडी चुनाव में आम आदमी पार्टी से मुस्लिम मतदाताओं का मोह भंग होने के चलते यह सीटें कांग्रेस के खाते में गिरी हैं.