Delhi : ED का एक्शन, AAP नेता दीपक सिंगला के घर सहित कई स्थानों पर छापेमारी

राष्ट्रीय

ईडी की टीम एक्शन में है आबकारी नीति घोटाला से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद आज बुधवार को ईडी की टीम आम आदमी पार्टी के पूर्व विधानसभा प्रत्याशी दीपक सिंगला के आवास छापेमारी कर रही है। दीपक सिंगला पूर्वी दिल्ली की मशहूर मिठाई की दुकान सिंगला स्वीट्स के मालिक हैं। आप नेता के घर सहित दिल्ली- एनसीआर में कई स्थानों पर ईडी की छापेमारी चल रही है। दीपक सिंगला विश्वास नगर से आम आमदी पार्टी के प्रत्याशी थे। दीपक सिंगला आम आदमी पार्टी के गोवा प्रभारी हैं। आबकारी घोटाले से मिले धन के गोवा चुनाव में खपाए जाने की ईडी जांच कर रही है। ईडी का आरोप है कि घोटाले से मिले 45 करोड़ रुपये गोवा विधानसभा चुनाव में खर्च किए गए।