दिल्ली : मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को ED ने छठीं बार समन भेजकर 19 फरवरी को पूछताछ के लिए बुलाया

राष्ट्रीय

ईडी ने शराब घोटाले से जुड़े मनी लांड्रिंग के मामले में पूछताछ के लिए फिर से समन भेजा है. दिल्ली शराब घोटाले में अरविंद केजरीवाल पर आरोप है कि इस शराब नीति को लेकर के जो ड्राफ्ट पॉलिसी बनी थी वह मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर पर बनी थी और पूरा मामला उनके संज्ञान में है. दिल्ली सरकार की शराब नीति में घोटाला मामले की जांच कर रही ईडी ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को पहला समन नवंबर में भेजा था. उसके बाद भेजे गए एक के बाद एक सभी समन को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल दरकिनार कर चुके हैं. ईडी द्वारा भेजे गए समन के बदले उन्होंने अपना लिखित जवाब भेजा था.

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा पहले भी भेजे गए समन का लिखित जवाब देने के बावजूद जिस तरह ईडी लगातार समन भेज रही है. अब केजरीवाल की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. दिल्ली विधानसभा का बजट सत्र कल से शुरू हो रहा है. यह सत्र 21 फरवरी तक निर्धारित है. इस बीच 17 फरवरी को कोर्ट के आदेश पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को कोर्ट में पेश होने को कहा गया है. तो अब ईडी ने 19 फरवरी को पूछताछ के लिए बुलाया है. ऐसे में केजरीवाल क्या फैसला लेते हैं इस पर अब नजरे टिक गई है.

इससे पहले ईडी द्वारा भेजे गए समन के बाद केजरीवाल पंजाब, गुजरात, गोवा भी जाते रहे हैं. इससे पहले शराब घोटाले में केजरीवाल से सीबीआई पूछताछ कर चुकी है. इससे पहले ईडी द्वारा भेजे गए समन पर अरविंद केजरीवाल की लीगल टीम ने पहले जो समन का जवाब दिया था, उसमें कहा था कि वे हर क़ानूनी समन मानने को तैयार हैं. ईडी के समन को ग़ैर क़ानूनी और राजनीति से प्रेरित बताया था.

दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने कहा है कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा ईडी के समन मामले में दायर याचिका पर पहले ही न्यायलय ने उन्हे 17 फरवरी को ईडी कोर्ट में पेशी होने का समन दिया है और अब ईडी ने भी 19 फरवरी का उन्हे पेश होने का नोटिस दिया है. अब दिल्ली आशा करती है कि केजरीवाल ईडी के छठे समन को स्वीकार कर शराब घोटाले की जांच में सहयोग करेंगे. यदि अब भी केजरीवाल जांच से नही जुड़ेंगे तो यह जांच एवं न्याय व्यवस्था की अवमानना होगी.