Delhi: यात्रियों से भरी चलती बस में लगी भीषण आग, बाल-बाल बचे पैसेंजर

राष्ट्रीय

दिल्ली के जगतपुरी इलाके में आज गुरुवार को सवारियों से भरी डीटीसी के तहत चलने वाली लो फ्लोर एसी कलस्टर बस में आग लग गई. जिस दौरान आग लगने की घटना हुई उस वक्त बस में कई यात्री मौजूद थे. यह बस रूट नंबर 340 है. यहां मौजूद एक शख्स ने बताया कि पीछे से आ रहे बाइक सवार ने बस ड्राइवर को दी जानकारी की बस में धुआं निकल रहा है. इसके बाद बस को रोका गया और बस में सवार सवारियों को उतारा गया. बस में आग लगने के कारण पूर्वी दिल्ली के कई इलाकों में लंबा जाम लग गया पूर्वी दिल्ली के जगतपुरी, प्रीत विहार, पटपड़गंज इलाके में कई किलोमीटर लंबा जाम देखने को मिला. जो लोग सुबह के वक्त अपने घर से दफ्तर जा रहे है उन्हें काफी परेशानी हुई.  जगतपुरी में हुए हादसे के बाद ड्राइवर की तरफ से आग पर काबू पाने की कोशिश की गई थी लेकिन आग काफी ज्यादा बढ़ गई और इस वजह से आग पर काबू नहीं पाया जा सका.