दिल्ली के प्रेम नगर में आग लगने से दर्दनाक हादसा हुआ है. इलाके में स्थित एक घर में आग लगने से परिवार के चार लोगों की मौत का मामला सामने आया है. दिल्ली फायर सर्विस के मुताबिक, पहले घर में लगे इन्वर्टर में आग लगी, इसके बाद आग की लपटें सोफे तक पहुंचीं और देखते ही देखते पूरे घर में धुआं फैल गया. इस हादसे में घर के अंदर रहने वाले पति-पत्नी और दो युवकों की दम घुटने से मौत हो गई. फायर सर्विस की टीम घायल अवस्था में चारों सदस्यों को निकाल कर हॉस्पिटल ले गई, जहां डॉक्टर ने उन्हें को मृत घोषित कर दिया. इससे पहले 24 जून को दिल्ली के उत्तम नगर में सिलेंडर फटने से आग लगने का मामला सामने आया. इलाके में उस वक्त अफरा-तफरी का माहौल बन गया, जब एक चाल मंजिला इमारत में अचानक आग लग गई. बताया जाता है कि दूसरी मंजिल पर एक जोरदार धमाका हुआ और आग लग गई. देखते ही देखते आग का दायरा बढ़ गया और दूसरी मंजिल से तीसरे और चौथे तक लपटें पहुंचने लगी.
इसके बाद कुछ ही समय में आग तीसरी और चौथी मंजिल को अपने जद में ले चुकी थी. बताया जाता है कि उत्तम नगर के संजय इंक्लेव में जब आग लगी तो आग से बचने के लिए घबराहट में 11 साल की एक बच्ची ने छलांग लगा दी. इस कारण बच्ची का पैर टूट गया. वहीं 18 साल के नकुल नाम का युवक भी आग की चपेट में आने से झुलस गया. उसे हॉस्पिटल में एडमिट किया गया है.
दिल्ली – मकान में आग लगने से 4 लोगों की मौत
➡दिल्ली के प्रेमनगर में मकान में लगी आग
➡दमकल विभाग की 2 गाड़ियों ने आग पर पाया काबू
➡शॉर्ट सर्किट से इनवर्टर से सोफे में लगी थी आग
➡एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत से कोहराम.#Delhi | Fire Accident pic.twitter.com/4Z0ZvRHcuW— भारत समाचार | Bharat Samachar (@bstvlive) June 25, 2024