दिल्ली के वेलकम इलाके में बाइक सवार बदमाशों द्वारा फायरिंग की खबर है। घटना में एक शख्स की मौत हो गई है जबकि एक अन्य घायल है। बताया जा रहा है कि घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश अपनी मोटरसाइकिल छोड़कर फरार हो गए। घटना के बारे में जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि बदमाशों के हमले में नदीम नाम के एक शख्स की मौत हो गई है जबकि शहनवाज नाम का एक अन्य शख्स घायल हो गया है। जानकारी अनुसार वेलकम थाना क्षेत्र के कबीर नगर में शुक्रवार की रात फैक्ट्री से लौट रहे तीन दोस्तों के साथ बंदूकधारी बदमाशों ने लूटपाट की कोशिश की। स्कूटी से घर आ रहे दोस्तों से बाइक सवार बदमाशों ने सामान छीनने की कोशिश की। इसी दौरान विरोध करने पर बदमाशों ने उनपर फायरिंग कर दी।
दिल्ली के वेलकम में ताबड़तोड़ फायरिंग, नदीम नाम के शख्स की गोली मारकर हत्या #Delhi | #CrimeNews | #DelhiPolice | @anjali_speak pic.twitter.com/O0uhvqgyvg
— TV9 Bharatvarsh (@TV9Bharatvarsh) November 9, 2024
फायरिंग में कारोबारी और उसके दोस्तों के घायल होने के बाद बदमाश उनकी मोबाइल और स्कूटी लूट ली और मौके पर से भाग गए। वहीं अपनी बाइक मौके पर ही छोड़ गए। घायल हालात में जींस कारोबारी नदीम व उसके दोस्त को जीटीबी में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने नदीम को मृत घोषित कर दिया।