दिल्ली: पश्चिम विहार इलाके में एक दुकान पर 7 से 8 राउंड फायरिंग

राष्ट्रीय

पश्चिमी दिल्ली के मीरा बाग इलाके में आज दोपहर राज मंदिर नामक एक आउटलेट पर अज्ञात बदमाशों ने ताबड़तोड़ गोलियां चलाई हैं। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, करीब 7- 8 राउंड फायरिंग की गई है। इस घटना से इलाके में दहशत का माहौल है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई है और मामले की जांच में जुट गई है। फिलहाल, किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि वे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रहे हैं और आसपास के लोगों से पूछताछ कर रहे हैं। पुलिस के अनुसार, फायरिंग के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। यह जांच का विषय है कि यह हमला किसने और क्यों किया गया। पुलिस ने आसपास के इलाकों में नाकाबंदी कर दी है और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।