दिल्ली में यमुना नदी के लगातार बढ़ते जलस्तर से बाढ़ का खतरा बढ़ता जा रहा है. यमुना के जलस्तर ने 45 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया है. आज यमुना में 208.6 मीटर तक पानी पहुंच गया. हालात को देखते हुए निचले इलाकों में रहने वाले लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेज दिया गया है. बाढ़ का पानी सिविल लाइंस इलाके में पहुंच चुका है और इसी इलाके में मुख्यमंत्री आवास भी है. वहीं बाढ़ के हालात को देखते हुए उपराज्यपाल ने दिल्ली आपदा प्रबंधन विभाग की आपात बैठक भी बुलाई थी l
सीएम आवास के पास पहुंचा बाढ़ का पानी
यमुना नदी का पानी दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के सरकारी आवास के बेहद करीब पहुंच चुका है. जानकारी के मुताबिक, अगर यमुना के जलस्तर में तेजी कम नहीं हुई तो अगले कुछ घंटों में ही बाढ़ का पानी सिविल लाइंस इलाके स्थित सीएम आवास में घुस सकता है. हालांकि अभी बाढ़ का पानी मुख्यमंत्री आवास से करीब 500 मीटर दूर है. जानकारी के अनुसार, बाढ़ का पानी दिल्ली सरकार के अधिकारियों के सरकारी आवास में घुस चुका है l
DDMA की बैठक में हुए कई फैसले
दिल्ली में बाढ़ के हालात को देखते हुए उपराज्यपाल ने DDMA की बैठक बुलाई थी. इसमें कई अहम फैसले लिए गए हैं. दिल्ली के सभी स्कूलों और कॉलेजों को रविवार तक बंद करने का फैसला लिया गया है. इसके अलावा गैर जरूरी ऑफिसों में भी रविवार तक छुट्टी कर दी गई है. सभी प्राइवेट दफ्तरों को कहा गया है कि वर्क फ्रॉम होम को बढ़ावा दें. इसके साथ ही कश्मीरी गेट के आसपास बने व्यवसायिक प्रतिष्ठानों को भी रविवार तक बंद रखने के लिए कहा गया है. इसके अलावा कोई भी अंतरराज्यीय बस ISBT तक नहीं आएगी. यात्रियों को सिंघु बॉर्डर से डीटीसी बसों की सेवाएं दी जाएंगी l
इन इलाकों में पहुंचा बाढ़ का पानी
लालकिला के बाहर घुटनों से ऊपर तक पानी पहुंच गया है. सिविल लाइंस इलाके में अधिकारियों के आवास में पानी घुस गया है. इसके अलावा कश्मीरी गेट, मोनेस्ट्री, यमुना बाजार, यमुना खादर, मजनूं का टीला और यमुना बैंक मेट्रो स्टेशन के बाहर तक बाढ़ का पानी पहुंच चुका है l