दिल्ली शराब घोटाला: ईडी ने सीएम केजरीवाल के PA को पूछताछ के लिए भेजा समन

राष्ट्रीय

दिल्ली आबकारी नीति में वित्तीय अनियमितताओं की जांच कर रही ईडी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के पीए को समन भेजा है. केंद्रीय एजेंसी ने केजरीवाल के पीए को पूछताछ के लिए बुलाया है. इससे पहले ईडी डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया और स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन से भी पूछताछ कर चुकी है.

प्रवर्तन निदेशालय ने बीते महीने जनवरी में दिल्ली शराब घोटाले में 13,657 हजार पन्नों की पूरक चार्जशीट दायर की थी. इसमें विजय नायर, अभिषेक बोइनपल्ली, शरद चंद्र रेड्डी, बेनॉय बाबू, अमित अरोड़ा को आरोपी बनाया गया. हालांकि इस चार्जशीट में न तो दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया का नाम था और न ही अन्य किसी राजनीतिक व्यक्ति का.

गौरतलब है कि दिल्ली में केजरीवाल सरकार नई शराब नीति लेकर आई थी. इस नीति के आने के बाद दिल्ली के शराब कारोबारी ग्राहकों को डिस्काउंटेड रेट पर शराब बेच रहे थे. कई जगहों पर एक बोतल खरीदने पर दूसरी मुफ्त दी जा रही थी. आबकारी नीति 2021-22 के चलते एक समय ऐसा भी आया था, जब दिल्ली में शराब दुकानों की संख्या करीब 650 पहुंच गई थी.

दिल्ली सरकार ने वापस ली थी नई शराब नीति

जांच एजेंसी ने नई शराब नीति में घोटाला होने का दावा किया था, जिसके बाद उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने सीबीआई जांच की सिफारिश की थी. इसके बाद दिल्ली सरकार ने आबकारी नीति 2021-22 को वापस ले लिया था. राज्य में एक सितंबर से पुरानी शराब नीति दोबारा लागू कर दी गई. नई नीति लागू होने से पहले ही कई लाइसेंस धारकों ने अपने लाइसेंस सरेंडर कर दिए थे. इन लोगों की गिरफ्तारी भी इसी शराब नीति में आरोपी पाए जाने के चलते हुई थी.