दिल्ली : लाल किला में घुसने की कोशिश कर रहे थे अवैध बांग्लादेशी, पुलिस ने 5 लोगों को हिरासत में लिया

दिल्ली पुलिस ने लाल किला परिसर में घुसने की कोशिश कर रहे 5 बांग्लादेशी नागरिकों को हिरासत में लिया है। ये सभी अवैध प्रवासी हैं। इन सभी की उम्र लगभग 20-25 साल है। ये दिल्ली में मज़दूरी करते हैं। पुलिस ने इनके पास से कुछ बांग्लादेशी दस्तावेज बरामद किए हैं। कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला। पुलिस का कहना है कि फिलहाल इन लोगों से पूछताछ की जा रही है। स्वतंत्रता दिवस से पहले लाल किले की सुरक्षा को लेकर अतिरिक्त सतर्कता बरती जा रही है। इससे पहले लाल किले के एंट्री प्वाइंट पर रेगुलर सिक्योरिटी ड्रिल के दौरान एक डमी बम लाल किले के परिसर में चला गया। घटना का लगते ही पुलिस ने सात कर्मियों को निलंबित कर दिया है। पिछले सप्ताह हुई यह घटना एक आंतरिक सुरक्षा ड्रिल का हिस्सा थी।इसका उद्देश्य सुरक्षा कर्मचारियों की सतर्कता और तैयारियों की जांच करना था। पुलिस सूत्रों के अनुसार, एक टीम को एक नकली विस्फोटक उपकरण ले जाने और परिसर में बिना पकड़े जाने के प्रयास करने का काम सौंपा गया था। डमी बम को तैनात अधिकारियों की नजर से बचाकर ऐतिहासिक स्मारक के एंट्री प्वाइंट के माध्यम से सफलतापूर्वक लाया गया।
वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि डमी उपकरण ले जाने वाली टीम लाल किले के मुख्य द्वार पर सुरक्षा जांच को दरकिनार करने में कामयाब रही। वस्तु का पता लगाने में विफलता ने ड्यूटी पर तैनात कर्मियों की सतर्कता पर गंभीर चिंता पैदा कर दी है। इस मामले में संबंधित पुलिसकर्मियों के सस्पेंशन के साथ-साथ एक आंतरिक जांच भी चल रही है।