दिल्ली नगर निगम में आज मेयर का चुनाव होना है. इससे पहले मनोनीत पार्षदों की शपथ के दौरान सदन में जमकर हंगामा हुआ. आप और बीजेपी के पार्षदों ने नारेबाजी भी की. बीजेपी पार्षदों ने जय श्री राम के नारे लगाए.
इससे पहले 6 जनवरी को दिल्ली में मेयर, डिप्टी मेयर और स्टैंडिंग कमेटी का चुनाव होना था. लेकिन इस दौरान सदन में जमकर हंगामा हुआ था. आप और बीजेपी पार्षदों के बीच हाथापाई और धक्का मुक्की भी हुई थी. यहां तक कि सदन में कुर्सियां भी चली थीं. इसके बाद सदन को स्थगित कर दिया गया था. इसके बाद उपराज्यपाल विनय सक्सेना ने मेयर चुनाव के लिए 24 जनवरी की तारीख तय की.
आप ने बीजेपी पर लगाए आरोप
चुनाव के दौरान हंगामे के आसार को देखते सिविक सेंटर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. आम आदमी पार्टी के नेता सौरभ भारद्वाज ने सदन के भीतर पैरा फोर्सेस की तैनाती का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि पैरा फोर्सेस को सदन में घुसने की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए. उन्होंने कहा, बीजेपी गुंडागर्दी कर रही है. उन्होंने सवाल किया कि कैसे हथियारों को सदन के अंदर जाने की अनुमति दी जा सकती है. सौरभ भारद्वाज ने कहा, केंद्र इस प्रक्रिया को हाईजैक करने की कोशिश कर रहा है.
उधर, एमसीडी की ओर से कहा गया है कि पैरा फोर्सेस सदन के भीतर नहीं बल्कि कॉरिडोर में तैनात किए गए हैं. सिविल डिफेंस वालंटियर की तैनाती की गई है. वहीं, सदन के बाहर सुरक्षा के लिहाज से दिल्ली पुलिस के जवान तैनात किए गए हैं.
मनोनीत सदस्यों को पहले शपथ दिलाने को लेकर हुआ था हंगामा
इससे पहले 6 जनवरी को दिल्ली नगर निगम की पहली बैठक हुई थी. लेकिन हंगामे के चलते मेयर चुनाव नहीं हो सका था. सदन में मनोनीत सदस्यों को पहले शपथ दिलाने को लेकर जमकर हंगामा हुआ था. आप पार्षदों ने मनोनीत सदस्यों को पहले शपथ दिलाने का विरोध किया था. इसके बाद सदन में जमकर हंगामा हुआ था. आप और बीजेपी पार्षदों के बीच हाथापाई और धक्का मुक्की भी हुई थी. यहां तक कि सदन में कुर्सियां भी चली थीं. कुछ पार्षद इस दौरान टेबल पर भी चढ़ गए थे. इसके बाद सदन को स्थगित कर दिया गया था.
एमसीडी चुनाव में मिली AAP को जीत
आम आदमी पार्टी ने दिल्ली एमसीडी चुनाव में बहुमत हासिल किया है. पार्टी ने 250 में से 134 सीटों पर जीत हासिल की थी. जबकि बीजेपी को 104 सीटों पर जीत हासिल मिली. आम आदमी पार्टी ने मेयर पद के लिए शैली ओबेरॉय को उतारा है. जबकि बीजेपी ने रेखा गुप्ता को. इसके अलावा बीजेपी ने डिप्टी मेयर पद के लिए कमल बागड़ी तो आप ने आले मोहम्मद इकबाल को उम्मीदवार बनाया था. कांग्रेस पहले ही इस चुनाव में वोटिंग में हिस्सा न लेने का फैसला कर चुकी है.