दिल्ली नगर निगम की स्टैंडिंग कमेटी की अंतिम खाली सीट के लिए आज शुक्रवार को मतदान हो रहा है। यह इलेक्शन अतिरिक्त आयुक्त जितेंद्र यादव की मौजूदगी में हो रहा है, उन्हें मेयर और डिप्टी मेयर की अनुपस्थिति में पीठासीन अधिकारी बनाया गया है। आम आदमी पार्टी इस चुनाव में हिस्सा नहीं ले रही है। दिल्ली की मेयर शैली ओबेरॉय ने यह इलेक्शन 5 अक्टूबर को कराने का आदेश दिया था। लेकिन LG सक्सेना ने उनका फैसला पलट दिया। गुरुवार देर रात तक चले सियासी ड्रामे के बाद LG वीके सक्सेना ने निगम कमिश्नर अश्विनी कुमार को शुक्रवार दोपहर एक बजे चुनाव कराने का निर्देश दिया। ये चुनाव एमसीडी की बड़े फैसले लेने और स्टैंडिंग कमेटी की एकमात्र खाली सीट को भरने के लिए होना है। ये सीट भाजपा नेता कमलजीत सहरावत के पश्चिमी दिल्ली से सांसद चुने जाने के बाद खाली हुई थी। एलजी के इस निर्देश पर दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम और AAP नेता मनीष सिसोदिया ने नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि भाजपा दिल्ली नगर निगम में लोकतंत्र की हत्या कर रही है। स्टैंडिंग कमेटी के चुनाव में लोकतंत्र की हत्या की जा रही है।पार्षदों की तलाशी के बाद हुआ था हंगामा दरअसल, गुरुवार को स्टैंडिंग कमेटी की छठवीं सीट के लिए चुनाव होना था। जब पार्षद एमसीडी पहुंचे तो उनकी तलाशी ली गई। इसके बाद हंगामा हो गया। पार्षदों की चैकिंग इसलिए की गई थी कि कोई मोबाइल फोन तो नहीं ले जा रहा है। एमसीडी मेयर शेली ओबेरॉय जब सदन में दाखिल हुईं तो उन्होंने पार्षदों की सुरक्षा जांच पर चिंता जताई थी। उन्होंने दावा किया था कि ऐसा एमसीडी के इतिहास में पहली बार हो रहा है।
दिल्ली में MCD सदन में MCD स्टैंडिंग कमेटी चुनाव के लिए मतदान जारी
MCD की स्टैंडिंग कमिटी सदस्य के चुनाव में बवाल, AAP ने किया बहिष्कार#Delhi #MCDStandingCommitteeelections #BJP #AamAadmiParty #ShellyOberoi @iMANOJSHRI pic.twitter.com/9RcZaLBqES
— Zee Delhi-NCR Haryana (@ZeeDNHNews) September 27, 2024