दिल्ली प्रदूषण के मामले पर SC ने लगाई फटकार कहा – 6 साल से सिर्फ बात, समाधान नहीं…हमें नतीजे चाहिए

राष्ट्रीय

दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को लेकर सुप्रीम कोर्ट में शुक्रवार 10 नवंबर को सुनवाई हुई। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि हर साल जब हम दखल देते हैं, तभी एक्शन क्यों लिया जाता है। दिल्ली सरकार को फटकार लगाते हुए कोर्ट ने कहा कि हम नतीजे देखना चाहते हैं।

जस्टिस संजय किशन कौल और जस्टिस अहसानुद्दीन अमानुल्लाह की बेंच ने सरकार से पूछा कि पिछले 6 साल से आप क्या कर रहे थे। शायद भगवान ने दिल्ली के लोगों की प्रार्थनाएं सुन लीं। इसलिए गुरुवार (9 नवंबर) रात में बारिश हो गई।

शुक्रवार 10 नवंबर को ही दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा, 13-20 नवंबर को लागू होने वाली ऑड-ईवन स्कीम अब नहीं होगी। बारिश के चलते दिल्ली की हवा की गुणवत्ता में काफी सुधार हुआ है। प्रेस कॉन्फ्रेंस में राय ने ये भी कहा कि दीपावली के बाद सरकार एयर क्वालिटी का रीव्यू किया जाएगा। अगर एयर क्वालिटी में गिरावट आती है तो ऑड-ईवन स्कीम शुरू की जा सकती है।