दिल्ली : लाल किले पर 3 से 13 अक्टूबर तक होगा रामलीला का मंचन, असरानी बनेंगे राजा जनक के मंत्री

राष्ट्रीय

दिल्ली के लाल किले की मशहूर लव कुश रामलीला के मंच पर हिंदी सिनेमा के जाने माने हास्य अभिनेता असरानी राजा जनक के प्रमुख मंत्री की भूमिका में दिखेंगे. आम आदमी पार्टी के नेता बृजेश गोयल रावण के पुत्र पराक्रमी मेघनाद का चरित्र निभाएंगे. वहीं मशहूर गायक शंकर साहनी केवट की भूमिका में संगीतमय संवाद के साथ नाव खेते दिखेंगे. लाल किला ग्राउंड में मंगलवार को आयोजित प्रेस वार्ता में लव कुश रामलीला कमेटी के अध्यक्ष अर्जुन कुमार ने बताया कि रामलीला का मंचन 3 से 13 अक्टूबर 2024 तक होगा. दशहरा पर्व 12 अक्टूबर 2024 को पूरे देश में घूम धाम से मनाया जाएगा. अर्जुन कुमार ने बताया कि जाने माने फिल्म एक्टर असरानी राजा जनक के दरबार में सीता स्वयंवर के अवसर पर सभी राजाओं को अपने अनोखे हास्य स्टाइल में धनुष भंग करने लिए आमंत्रित करते नजर आएंगे. मशहूर सिंगर शंकर साहनी केवट के रूप में रामलीला में प्रभु श्री राम को नईया पार कराते हुए दिखेंगे. इस मौके पर असरानी ने कहा कि मेरे लिए लाल किले की मशहूर रामलीला में कोई भी किरदार निभाना गर्व की बात है.

असरानी ने कहा कि मैं जब भी विदेश गया वहां मेरे प्रशंसकों ने मुझे ‘नारद जी’ कहकर पुकारा. क्योंकि मैंने लव कुश रामलीला के मंच पर नारद मुनि का किरदार निभाया था. मुझे खुशी हुई कि विदेश में भी लव कुश रामलीला का इतना प्रचार प्रसार है. वहां की युवा पीढ़ी में रामलीला के माध्यम से भारतीय संस्कृति एवं संस्कार आ रहे हैं. मैं इस वर्ष राजा जनक के दरबार में प्रमुख मंत्री का किरदार निभा रहा हूं, जो सीताजी के स्वयंवर में आये सभी राजाओं को बाबा भोले का धनुष भंग करने के लिए आमंत्रित करेगा.