दिल्ली विधानसभा चुनाव: TMC का AAP को समर्थन, केजरीवाल ने कहा ‘ धन्यवाद दीदी’

राजनीति

आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर दिल्ली में सियासी पारा चढ़ा हुआ है इसी बीच आम आदमी पार्टी के प्रमुख केजरीवाल ने कल बुधवार को बताया कि तृणमूल कांग्रेस ने आगामी विधानसभा चुनाव में आप को समर्थन देने की घोषणा की है. केजरीवाल ने इस बारे में एक्स पर जानकारी दी है केजरीवाल ने पार्टी का समर्थन करने के लिए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल प्रमुख ममता बनर्जी को धन्यवाद दिया. उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, “टीएमसी ने दिल्ली चुनाव में आप को समर्थन देने की घोषणा की है. मैं व्यक्तिगत रूप से ममता दीदी का आभारी हूं, धन्यवाद दीदी. आपने हमेशा हमारे अच्छे और बुरे समय में हमें समर्थन और आशीर्वाद दिया है.”

वहीं, टीएमसी से पहले मंगलवार को समाजवादी पार्टी ने भी दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी को अपना समर्थन दिया है. आप का समर्थन करने के लिए केजरीवाल ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव का धन्यवाद किया है. उन्होंने कहा कि अखिलेश आपका बहुत-बहुत धन्यवाद. आप हमेशा हमारा समर्थन करते हैं और हमारे साथ खड़े हैं. मैं और दिल्ली की जनता इसके लिए आभारी हैं.