दिल्ली कैपिटल्स ने इंडियन प्रीमियर लीग-2024 के 64वें मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स को 19 रन से हरा दिया। मंगलवार को दिल्ली की इस जीत से राजस्थान रॉयल्स प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई कर गई है। वहीं, DC 14 अंक लेकर पॉइंट्स टेबल के 5वें नंबर पर आ गई है। दूसरी ओर, लखनऊ 12 अंक के साथ 7वें नंबर पर है। अब LSG को 17 मई को मुंबई से जीतना ही होगा। अरुण जेटली स्टेडियम में लखनऊ ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी है। दिल्ली ने होमग्राउंड पर 20 ओवर में 4 विकेट पर 208 रन बनाए। जवाब में लखनऊ 20 ओवर में 9 विकेट पर 189 रन ही बना सकी। ईशांत शर्मा प्लेयर ऑफ द मैच रहे। उन्होंने 34 रन देकर 3 विकेट झटके।