दिल्ली: पानी की कमी को लेकर महिलाओं ने मटके फोड़कर किया प्रोटेस्ट

राष्ट्रीय

दिल्ली में पानी की समस्या से परेशान लोगों के सब्र का बांध अब टूठ रहा है रंगपुरी गांव हरिजन बस्ती की महिलाओं ने आज मटका फोड़ प्रदर्शन किया. इस दौरान सैकड़ो महिलाओं ने दिल्ली जल बोर्ड और दिल्ली सरकार के खिलाफ नारे लगाए. प्रदर्शनकारी महिलाओं का आरोप है कि वह पिछले कई सालों से पानी की किल्लत से जूझ रही हैं, पानी के लिए उन्हें दर-दर भटकना पड़ रहा है. स्थानीय विधायक और दिल्ली जल बोर्ड में कई बार शिकायतें देने के बाद भी अभी तक इस समस्या का समाधान नहीं हो सका है.