दिल्ली विधानसभा सत्र : प्रोटेम स्पीकर लवली ने रेखा गुप्ता, प्रवेश वर्मा को दिलाई विधायकी की शपथ

राष्ट्रीय

दिल्ली में आज से विधानसभा का नया सत्र शुरू हो गया है. राजधानी में भारतीय जनता पार्टी (BJP) की सरकार बनने के बाद यह पहला सत्र है. विधानसभा का यह सत्र इसलिए भी रोचक होने की उम्मीद है, क्योंकि पूरे एक दशक तक दिल्ली की सत्ता में काबिज रहने के बाद आम आदमी पार्टी (AAP) विपक्ष में बैठेगी. AAP पहले ही ऐलान कर चुकी है कि दिल्ली विधानसभा में आतिशी विपक्ष की नेता होंगी. दिल्ली विधानसभा की कार्यवाही शुरू हो गई है. प्रोटेम स्पीकर चुने गए अरविंद सिंह लवली विधायकों को शपथ दिला रहे हैं. दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने विधानसभा की सदस्य के रूप में शपथ ली है. प्रवेश वर्मा ने भी शपथ.