दिल्ली ब्लास्ट – कार में मौजूद डॉ. उमर का DNA मैच, स्टेयरिंग व्हील और एक्सीलेटर के बीच फंसा था पैर

दिल्ली लाल किला ब्लास्ट का सबसे क्लोज CCTV फुटेज सामने आया है। 10 सेकेंड के वीडियो में नजर आ रहा है कि लाल किला मेट्रो स्टेशन के सिग्नल पर 20 गाड़ियां खड़ी हैं शाम करीब 6.51 बजे सिग्नल ग्रीन हुआ, जैसे ही गाड़ियां आगे बढ़ीं, चलती i20 कार में ब्लास्ट हो गयाजोरदार धमाके से आग की लपटें उठींआसपास की ज्यादातर गाड़ियों के परखच्चे उड़ गए वहीं दो दिन बाद ब्लास्ट की जगह से 300 मीटर दूर एक कटा हुआ हाथ मिला। फॉरेंसिक टीम ने न्यू लाजपत नगर मार्केट की एक दुकान के शेड पर पड़े इस हाथ को जांच के लिए भेज दिया है। पुलिस को अब सिल्वर कलर की ब्रेजा कार की तलाश है। ऐसा बताया जा रहा है कि आतंकियों ने इसका इस्तेमाल लॉजिस्टिक के लिए किया था। डॉ. उमर उन नबी का DNA उसकी मां के DNA से मैच हो गया। जांच टीमों को कार से उमर के दांत, हड्डियां, खून लगे कपड़े के टुकड़े और पैर का हिस्सा मिला था, जो स्टेयरिंग व्हील और एक्सीलेटर के बीच फंसा था।

इससे साफ हो गया है कि ब्लास्ट के वक्त कार में डॉ. उमर ही मौजूद था। 10 नवंबर को लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास हुए ब्लास्ट में 13 लोग मारे गए हैं। एक घायल व्यक्ति की मौत गुरुवार सुबह हो गई। पुलिस ने आशंका जताई थी कि दिल्ली धमाके में शामिल आतंकियों के पास एक नहीं, बल्कि दो कारें थीं। बुधवार को इसकी तलाश के लिए दिल्ली के साथ पड़ोसी राज्यों यूपी और हरियाणा में अलर्ट जारी किया गया था। इसके बाद हरियाणा के खंदावली गांव में लावारिस गाड़ी की खबर सामने आई।

इस गाड़ी की जांच के लिए NSG बॉम्ब स्क्वाड की टीम पहुंची है। गाड़ी अभी तक पूरी तरह से खोली नहीं गई है। सोर्स के अनुसार गाड़ी जहां मिली, वह उमर के ड्राइवर की बहन का घर था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *