हरियाणा में सरकार ने दिल्ली चुनाव को देखते हुए 5 फरवरी को छुट्टी की घोषणा की है। दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए हरियाणा में सभी सार्वजनिक कार्यालयों, शैक्षणिक संस्थानों, बोर्ड और निगमों में 5 फरवरी यानी कि बुधवार को सवैतनिक अवकाश घोषित किया है सरकार के इस फैसले का उद्देश्य है कि दिल्ली में पंजीकृत हरियाणा सरकार के कर्मचारियों को मतदान करने में कोई समस्या न हो।
हरियाणा सरकार के द्वारा दिए गए बयान में आगे कहा गया कि दिल्ली चुनाव के मद्देनजर इस प्रावधान के मुताबिक, हरियाणा में कारखानों, दुकानों और निजी प्रतिष्ठानों में जो कर्मचारी काम कर रहे हैं, लेकिन उनका वोट दिल्ली में पंजीकृत है। उन सभी को सवैतनिक अवकाश का अधिकार होगा।
दिल्ली में 5 फरवरी को सभी 70 सीटों पर एक साथ मतदान किए जाएंगे। इसके बाद 8 फरवरी को चुनाव के नतीजे भी घोषित कर दिए जाएंगे। दिल्ली में अभी केजरीवाल की आम आदमी पार्टी की सरकार है, जबकि उसके सामने देश की सबसे बड़ी पार्टी बीजेपी कड़ी टक्कर दे रही है।