दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए इंडिया गठबंधन की बहुत सी पार्टियां आम आदमी पार्टी के समर्थन में उतरी हैं। ममता बनर्जी, उद्धव ठाकरे, अखिलेश यादव, हनुमान बेनीवाल के साथ ही तमाम राजनेताओं ने आम आदमी पार्टी को समर्थन दे दिया है। साथ ही ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस से शत्रुघन सिन्हा भी दिल्ली में चुनाव प्रचार के लिए आ सकते हैं। आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर अखिलेश यादव और उनकी पार्टी के सांसद आम आदमी पार्टी के उम्मीदवारों के लिए प्रचार करने के लिए दिल्ली आएंगे। अखिलेश यादव 30 जनवरी को रिठाला में अरविंद केजरीवाल के साथ एक रोड शो करेंगे। वहीं शत्रुघन सिन्हा भी एक या दो फरवरी को अरविंद केजरीवाल के समर्थन में दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार करेंगे।
