कल्याण बनर्जी पर एक्शन की मांग… जगदीप धनखड़ की मिमिक्री को लेकर यूपी में विरोध-प्रदर्शन

राष्ट्रीय

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की मिमिक्री करने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. यूपी के कई जिलों में विपक्ष के खिलाफ प्रदर्शन देखने को मिल रहा है. आज बिजनौर में जाट समाज और बीजेपी कार्यकर्ताओं ने टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी के खिलाफ जमकर विरोध-प्रदर्शन किया. सैकड़ों की संख्या में लोग नारेबाजी करते हुए डीएम ऑफिस पहुंचे और राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा. इस ज्ञापन में कल्याण बनर्जी और कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की गई है.

इस दौरान जाट समाज के लोगों और बीजेपी कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शनी चौक पर कल्याण बनर्जी का पुतला भी फूंका. उन्होंने उपराष्ट्रपति का अपमान करने का आरोप लगाते हुए बनर्जी और राहुल गांधी पर कार्रवाई करने की मांग की है. इसके लिए उन्होंने डीएम के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा है

विरोध-प्रदर्शन के दौरान बीजेपी युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष रॉबिन चौधरी ने विवादित बयान भी दे दिया. उन्होंने मीडिया के सामने ऐलान किया जो कोई भी उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ जी की मिमिक्री करने वाले को चार थप्पड़ मारेगा, उसको जाट समाज अपना ‘चौधरी’ मान लेगा.

रॉबिन ने आगे कहा कि जाट समाज किसी भी तरह से अपने समाज के व्यक्ति या अपने समाज का अपमान बर्दाश्त नहीं कर सकता. यह अपमान धनखड़ जी का नहीं बल्कि पूरे जाट समाज का है.

उपराष्ट्रपति की मिमिक्री के मामले में संभल और बुलंदशहर में भी विरोध देखने को मिला. बुलंदशहर में बीजेपी जिलाध्यक्ष विकास चौहान की अगुवाई में कार्यकर्ताओं ने विपक्ष का पुतला फूंका. उन्होंने विपक्ष के नेता और विपक्ष की पार्टियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. सैकड़ों की संख्या में लोग काला आम चैराहा पर जमा हुए थे. वहीं, संभल जिले के बहजोई थाना इलाके में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने कल्याण बनर्जी और विपक्ष का पुतला फूंका. कलेक्ट्रेट पहुंचकर जमकर नारेबाजी भी की.

जगदीप धनखड़ की मिमिक्री करने को लेकर टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी निशाने पर हैं. इस बीच उनके खिलाफ दिल्ली के डिफेंस कॉलोनी पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई गई है. अभिषेक गौतम नामक व्यक्ति ने पुलिस में लिखित शिकायत देकर सांसद के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.

मामले में डीसीपी साउथ ने जानकारी देते हुए बताया कि संसद में भारत के उपराष्ट्रपति की मानहानि का आरोप लगाते हुए एक वकील ने शिकायत दी है. उन्हें बताया गया था कि ये मामला नई दिल्ली जिले का है, लेकिन वह नहीं माने. शिकायत प्राप्त हुई है. इसे नई दिल्ली जिले को भेजा जा रहा है.

शीतकालीन सत्र से सस्पेंड किए विपक्षी सांसद संसद परिसर में धरना दे रहे थे. इसी दौरान कल्याण बनर्जी ने राज्यसभा के सभापति और उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की मिमिक्री करनी शुरू कर दी. इस पर धरने पर बैठे विपक्षी सांसद जमकर ठहाके लगाने लगे. वहीं, कांग्रेस नेता राहुल गांधी इस दौरान अपने फोन में टीएमसी सांसद का वीडियो बनाते नजर आए. इस व्यहवार को उपराष्ट्रपति ने शर्मनाक बताते हुए इसकी आलोचना की.