नोएडा में किसानों का प्रदर्शन, टिकैत बोले- मौसम ठंडा आंदोलन गर्म…

राष्ट्रीय

नोएडा : भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ट्रैक्टर चलाकर किसानों के प्रदर्शन में पहुंचे। उनके साथ बड़ी संख्या में किसान भी मौजूद थे। इस वजह से महामाया फ्लाईओवर पर लंबा जाम लग गया। वाहन रेंगते रहे। प्राधिकरण के अधिकारियों के साथ राकेश टिकैत ने मीटिंग की। उन्होंने कहा कि मौसम ठंडा आंदोलन गर्म होगा।

राकेश टिकैत ने कहा, “मांगों को लेकर आंदोलन करना पड़ेगा। किसानों की अनदेखी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। 1975 के किसानों ने जब मांगों को लेकर हंगामा किया , फिर किसानों के लिए योजना निकली गई। जो कोर्ट गए उनको 10% जमीन दी गई गई। अट्‌टा गांव में पुश्तैनी जमीन पर बने मकान तोड़ दिए गए। इन मकान और जमीन के बदले किसानों को 12 लाख और प्राधिकरण इस जमीन की कीमत 300 करोड़ रुपए आं रहा है। हम हर कुर्बानी देंगे। किसानों को 50 मीटर का प्लाट दे रहे हैं। किसानों को 1100 प्रति वर्गमीटर के मुआवजे का आकलन क्यों? उसका 4 गुना दो। हम किसी भी कीमत पर समझौता नहीं करेगे।”  इसमें वे किसान शामिल है। जो पिछले एक माह से सेक्टर-18 में प्रदर्शन कर रहे है। किसानो का आरोप है कि सेक्टर-18 में उनकी 1500 वर्गमीटर पर बनी पुश्तैनी करीब 40 साल पुरानी आबादी को ध्वस्त किया गया। जबकि प्राधिकरण के ओएसडी प्रसून ने बताया कि ये जमीन प्राधिकरण की है। हाइकोर्ट में किसान गए थे उनकी याचिका को रद्य कर दिया था। इस लिए वहां बने निर्माण को ध्वस्त किया गया।