हरियाणा के रोहतक में मंगलवार को नर्सिंग संस्थानों की छात्रों ने लघु सचिवालय में विरोध प्रदर्शन करते हुए स्वास्थ्य मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। छात्राओं ने कहा कि उनकी GNM व B.Sc नर्सिंग की परीक्षाएं नहीं हो रही। जिसके कारण विद्यार्थियों के भविष्य से खिलवाड़ हो रहा है। छात्राएं लाखों रुपए फीस जमा करवा चुके हैं, लेकिन परीक्षाएं नहीं होने के कारण वे अगली कक्षाओं में नहीं बैठ पाई।
नर्सिंग संस्थानों की छात्राएं परीक्षाएं जल्द से जल्द करवाने की मांग को लेकर मंगलवार को लघु सचिवालय पहुंची। जहां पर डीडीपीओ को स्वास्थ्य मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में उन्होंने मांग की कि नर्सिंग विद्यार्थियों की लंबे समय से परीक्षा समय पर नहीं हो रही। 2020-23 बैच के विद्यार्थियों की अभी तक द्वितीय वर्ष की परीक्षाएं तक नहीं हो पाई हैं।
संस्थान कोर्सों की ले चुके फीस
छात्राओं ने कहा कि वर्ष 2021-24 बैच के विद्यार्थियों की अभी तक प्रथम वर्ष की परीक्षाएं नहीं हुई। नर्सिंग संस्थानों ने पहले ही कोर्सों की पूरी फीस ले ली जाती है। इन संस्थाओं की विद्यार्थियों की परीक्षा आयोजित करवाने पर गंभीरता नजर नहीं आती। राज्य सरकार नर्सिंग कोर्सों के लिए परीक्षा आयोजित करवाने वाली एजेंसी को मनमर्जी करने की खुली छूट दे रही है।
परीक्षाएं नहीं होने से विद्यार्थी चिंतित
उन्होंने कहा कि परीक्षाएं असीमित विलंब से होने के चलते कैरियर के प्रति चिंता बढ़ती जा रही है। उन्होंने कहा कि इस मामले की तरफ सरकार फोकस करे। साथ ही निश्चित समय अवधि में सभी नर्सिंग विद्यार्थियों की परीक्षाएं करवाई जाएं। ताकि विद्यार्थियों के भविष्य को सुरक्षित किया जा सके।