राजस्थान कैडर के IPS पंकज चाौधरी का 3 साल के लिए डिमोशन कर दिया गया है पारिवारिक मामले की जांच के बाद वरिष्ठ IPS अधिकारी पंकज कुमार चौधरी पर यह कार्रवाई की गई राजस्थान में पहली बार इस तरह से किसी IPS का डिमोशन हुआ है कार्मिक विभाग की जांच के बाद पंकज चौधरी को 3 साल के लिए डिमोशन किया गया है. पंकज चौधरी 2009 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं. जांच के बाद लेवल 11 की वेतन श्रृंखला से लेवल 10 की कनिष्ठ वेतन श्रृंखला में डिमोशन किया गया है. जॉइनिंग के समय फ्रेशर आईपीएस को कनिष्ठ वेतन श्रृंखला मिलती है. अब उनका पदनाम पुलिस अधीक्षक से पुलिस अधीक्षक (लेवल 10) कर दिया गया है. वे वर्तमान में पुलिस अधीक्ष क कम्युनिटी पुलिसिंग, पुलिस मुख्यालय जयपुर के पद पर कार्यरत हैं.
पंकज चौधरी ने मीडिया को बताया कि कार्मिक विभाग का आदेश प्राप्त हो चुका है. इस मामले में केंद्रीय प्रशासनिक अधिकरण नई दिल्ली के 2020, हाईकोई नई दिल्ली के 2021 के आदेश, सुप्रीम कोर्ट के 2021 के आदेश मेरे पक्ष में चार वर्ष पहले निर्णय पारित हो चुका है कारवाई दो शादियां करने के मामले में हुई है. आईपीएस पंकज चौधरी पर अपनी मौजूदा पत्नी से तलाक लिए बिना ही दूसरी महिला के साथ पत्नी के रूप में संबंध स्थापित करने और उससे संतान पैदा करने का आरोप है. इस मामले में उन्हें साल 2019 में बर्खास्त भी किया गया था. पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की सरकार के समय केंद्र सरकार ने आईपीएस पंकज चौधरी को बर्खास्त किया गया था. केंद्र सरकार का तर्क था कि बिना तलाक दूसरी शादी करना अखिल भारतीय सेवा आचरण नियम 1968 के नियम 3-1 का उल्लंघन है. हालाँकि साल 2021 में केंद्रीय गृह मंत्रालय ने उनकी बहाली को लेकर आदेश जारी किया था. वहीँ अब उन पर डिमोशन की कार्रवाई हुई है. वहीँ, पंकज चौधरी ने उनपर हुई इस कार्रवाई के बाद सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर अपनी बात रखी है. उन्होंने लिखा, विषय ये नहीं है की प्रमोशन हुआ या डिमोशन हुआ. विषय है माननीय न्यायालयों के आदेशों की जानबूझकर की जाने वाली अवमानना जो दुर्भाग्यपूर्ण है. ये लक्षण व परिपाटी राज्य के लिए घातक है, दुःखद है. सिस्टम से विश्वास टूटता है. निष्पक्षता व न्याय शांति का आधार है. हर जंग एक क़ीमत माँगती है. ये जंग विशेष है ,संगठित करप्ट और अवसरवादियों से है. चापलूसी और चाटुकारिता के कलियुग में ये जंग आने वाली पीढ़ियों की बेहतरी के लिए है।जो बर्ख़ास्तगी झेल गया उसे ये धूर्त ,अवसरवादी प्रजाति प्रमोशन/डिमोशन से क्या डरायेंगे ?ईश्वर इन्हें सदबुद्धि प्रदान करें.
पंकज चौधरी राजस्थान कैडर के 2009 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं. वे वर्तमान में पुलिस अधीक्षक कम्युनिटी पुलिसिंग, पुलिस मुख्यालय जयपुर के पद पर कार्यरत हैं. आईपीएस पंकज चौधरी राजस्थान के चर्चित अधिकारी है वो अपने निजी और सार्वजनिक दोनों मामलों को लेकर सुर्खियों में रहते हैं. पंकज चौधरी पूर्व में सरकारों और प्रदेश के वरिष्ठ नेताओं पर किये गए टिप्पणियो को लेकर भी चर्चा में रह चुके हैं.