कर्नाटक : बेंगलुरु डेंगू ने कहर मचा दिया है. यहां 7 जुलाई को डेंगू के 80 नए केस दर्ज किए गए हैं. पूरे राज्य की बात की जाए तो कर्नाटक में 7 जुलाई को 159 नए केस दर्ज किए गए हैं. हैरान करने वाली बात यह है कि डेंगू के कारण पूरे राज्य में अब तक 6 लोगों की मौत भी हो चुकी है कर्नाटक में डेंगू के मामले इसलिए भी डराने वाले हैं, क्योंकि इस साल अब तक राज्य में डेंगू के 7 हजार केस सामने आ चुके हैं. राज्य में 6 जुलाई तक 7 हजार 6 लोग इस वायरस से संक्रमित हो चुके हैं. सिर्फ बेंगलुरु की बात करें तो यहां 6 जुलाई तक डेंगू के 1 हजार 908 पॉजिटिव केस सामने आ चुके हैं. जो राज्य में सबसे ज्यादा हैं बेंगलुरु ही नहीं कर्नाटक के दूसरे जिलों में भी डेंगू के केस तेजी से बढ़ रहे हैं. चिकमगलुरु में 521, मैसूर में 496 तो वहीं हावेरी में अब तक 481 मामले सामने आए हैं. वहीं, धारवाड़ में 289 तो चित्रदुर्ग में भी डेंगू के 275 केस सामने आ चुके हैं. डेंगू के बढ़ते मामलों को देखते हुए कर्नाटक के स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से सावधानी बरतने के साथ-साथ लक्षण दिखने पर तत्काल चिकित्सा सहायता लेने की अपील की है डेंगू एडीज मच्छर के काटने से होने वाली बीमारी है. डेंगू होने पर तेज बुखार, सिरदर्द, मांसपेशियों और जोड़ों में दर्द होने लगता है. डेंगू में शरीर की प्लेटलेट्स तेजी से गिरने लगती हैं. इसमें मरीज को तुरंत अस्पताल में भर्ती करने की जरूरत होती है, वरना समय पर इलाज ना मिलने के कारण मरीज की जान भी जा सकती है. डेंगू के लक्षणों को पहचानकर ही इसका इलाज किया जा सकता है.