प्राचार्य की विदेश यात्रा पर DEO ने दिये जांच के आदेश, मनमर्जी की वजह से पहले भी हो चुकी है सस्पेंड

क्षेत्रीय

छत्तीसगढ़ : बिलासपुर शिक्षिका के विदेश जाने की खबर है। शिक्षिका खुद सोशल मीडिया पर पोस्ट कर अपने विदेश प्रवास के संकेत दे रही है, दूसरी तरफ विभाग को इस बारे में कुछ भी जानकारी नहीं होना। हालांकि शिक्षिका के विदेश यात्रा की खबर सामने आने के बाद विभाग ने संज्ञान लिया है। डीईओ ने इस मामले में जांच की बात कही है। मामला बिलासपुर के सरकंडा स्थित पंडित रामदुलारे स्वामी आत्मानंद स्कूल का है। जानकारी के मुताबिक प्राचार्य निशा तिवारी बीते 26 दिसंबर से अवकाश पर हैं। जानकारी के मुताबिक वो विदेश यात्रा पर है, लेकिन हैरानी की बात ये है कि उन्होंने इसकी विधिवत अनुमति नहीं ली है। पहले उन्होंने 10 जनवरी तक अर्जित अवकाश लिया था, लेकिन उन्होंने अब 5 दिन छुट्टी को और एक्सटेंड कर लिया है। इधर सोशल मीडिया में वो अपनी हवाई यात्रा की तस्वीर पोस्ट कर रही है। उन्होंने 28 दिसंबर को सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था, जिसमें उन्होंने लिखा था कि वो दुबई जा रही है।

विदेश यात्रा के लिए विधिवत अनुमति उन्होंने शिक्षा विभाग से नहीं ली है। नियमानुसार विदेश यात्रा में जाने के लिए निर्धारित प्रपत्र में आवेदन डीपीआई या सचिव को भेजा जाता है। इसकी अनुमति भी सचिव या डीपीआई से ही दी जाती है। बताया जा रहा है, प्रिंसिपल ने तय प्रारूप में आवेदन नहीं किया था, जिसके बाद उनसे दोबारा तय प्रारूप में आवेदन करने कहा गया, लेकिन इस बीच बिना तय प्रारूप के आवेदन और अनुमति के ही वे अवकाश पर चली गई। इस मामले में अधिकारियोंकी चुप्पी भी समझ से परे हैं। कहा ये जा रहा कि वो मौखिक अनुमति लेकर विदेश यात्रा में गयी है। तो, क्या प्राचार्य को शिक्षा विभाग के अधिकारी ने ही शह दी, कि वो बिना विधिवत छुट्टी के ही विदेश जा सकती है। या फिर वाकई में शिक्षक इतना बेखौफ हो चुके हैं कि कोई उनका कुछ बिगाड़ नहीं सकता, वो मनमर्जी कर सकते हैं। खबर पोस्ट होने के बाद डीईओ ने अब मामले में संज्ञान लेते हुए जांच की बात कही है। डीईओ ने कहा है कि प्रिंसिपल के वापस आने का इंतजार किया जा रहा है, जिसके बाद उनसे जवाब तलब कर कार्रवाई तय की जाएगी। जिला शिक्षा अधीक्षक ने कहा कि अभी वो छुट्टी से लौटी नहीं है, इसलिए उनके विदेश यात्रा के बारे में जानकारी नहीं ली जा सकी है।

प्राचार्य निशा तिवारी इसी साल जून में रिटायर होने वाली है। ये कोई पहला मामला नहीं है, जब निशा तिवारी विवादों में है। एक बार इससे पहले भी वो निलंबित हो चुकी है। प्राचार्य के साथ दो और शिक्षक भी सस्पेंड हुए थे। प्राचार्य को निलंबन से बहाल हो गयी, लेकिन दो शिक्षक का निलंबन अभी भी अटका हुआ है।