छत्तीसगढ़ : उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा आज कवर्धा प्रवास पर रहे, इस दौरान उन्होंने जिला पंचायत कार्यालय पहुंचकर जिला पंचायत अध्यक्ष को अपने जिला पंचायत सदस्य, सभापति पद से त्याग पत्र सौंप दिया है। डिप्टी सीएम विजय शर्मा विधायक बनने से पहले कवर्धा जिला पंचायत के क्षेत्र क्रमांक 9 से जिला पंचायत सदस्य थे, इस दौरान वह चार वर्ष से अधिक समय तक जिला पंचायत मेंबर और सभापति के दायित्व का निर्वहन किया। वहीं 2023 के विधानसभा चुनाव में कवर्धा से वह जीतकर आए और विधायक के तौर पर निर्वाचित हुए, जिसके बाद उन्हें प्रदेश के भाजपा सरकार में डिप्टी सीएम बनाया गया, जिसके बाद अब वह आज कवर्धा प्रवास के दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष को अपने जिला पंचायत मेंबर, सभापति पद से इस्तीफा सौंप दिया है।
