देश की राजधानी दिल्ली में चलती कैब में एक मनचले लड़के ने एकतरफा प्यार में लड़की को चाकू से गोदकर उसकी हत्या करने की कोशिश की. जब लड़की पूरी तरह लहूलुहान हो गई तो युवक भागने की कोशिश करने लगा लेकिन वहां मौजूद लोगों ने उसे पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया.
अब इस मामले में ये जानकारी सामने आई है कि लड़की के परिजन पहले भी उस मनचले के खिलाफ पुलिस से शिकायत कर चुके थे लेकिन पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की थी. बता दें कि युवती के पिता नहीं है और मां दूसरों के घरों में काम कर परिवार का पेट भरती है.
घटना दिल्ली के साकेत (लाडो सराय) इलाके की है. 22 साल की चंद्रिका मलिक कैब में बैठकर अपनी नौकरी के लिए इंटरव्यू देने जा रही थी तभी लाडो सराय के पास मनचला आशिक कैब को रोककर उसमें बैठ गया.
युवक कैब में चंद्रिका से जबरदस्ती करने लगा जिसके बाद जब लड़की नहीं मानी तो उसने धारदार चाकू निकालकर उस पर ताबड़तोड़ हमला करना शुरू कर दिया. इस घटना को देख कैब ड्राइवर ने लोगों की मदद की मदद से आरोपी युवक को पकड़ लिया. इस दौरान मनचला आशिक चंद्रिका के चेहरे पर लगातार वार करता रहा उसके पेट और पीठ को लहूलुहान कर दिया.
पुलिस पहले करती कार्रवाई तो युवती का न होता ये हाल
पुलिस ने लोगों द्वारा पकड़े गए मनचले को गिरफ्थ में लेकर घायल चंद्रिका को एम्स के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया. युवती के चेहरे, जांघों और उंगलियों पर चाकू से करीब 13 वार किए गए थे. डॉक्टरों ने कहा है कि लड़की अब खतरे से बाहर है और उसका इलाज चल रहा है.
इस पूरे मामले में पुलिस का जो रवैया है उसे लेकर अब सवाल खड़े हो रहे हैं. घायल चंद्रिका की मां का कहना है कि पुलिस अगर वक्त रहते कार्रवाई करती तो चंद्रिका की हालत आज ऐसी ना होती. दरअसल बीते कई दिनों से आरोपी युवक चंद्रिका को राह चलते परेशान करता था.
दोनों कंपनी में साथ करते थे काम
दोनों किसी कंपनी में साथ काम करते थे और वहीं उनकी दोस्ती हो गई थी, लेकिन मनचला आशिक उसकी दोस्ती का गलत मतलब निकाल कर वह लड़की के साथ जबरदस्ती शादी करना चाहता था. चंद्रिका के पिता नहीं है और उसकी मां घरों में काम करके चंद्रिका के पांच भाई बहनों का पेट पालती है.
चंद्रिका का सपना था कि वह अपने आप को इतना काबिल बनाए कि परिवार का जिम्मा अपने कंधे पर उठा सके. इसलिए वह नौकरी की तलाश में इंटरव्यू देने जा रही थी.