पीएम मोदी के उत्तराधिकार की अटकलों को महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस ने खारिज कर दिया। फडणवीस ने कहा कि पीएम मोदी आने वाले कई वर्षों तक देश का नेतृ्त्व करते रहेंगे। नागपुर में फडणवीस ने दावा किया कि 2029 में हम मोदी को चौथी बार प्रधानमंत्री के रूप में देखेंगे।
महाराष्ट्र सीएम ने कहा कि पीएम मोदी के उत्तराधिकारी की तलाश करने की कोई आवश्यकता नहीं है। पीएम मोदी हमारे नेता हैं और आगे भी बने रहेंगे। नेता के सक्रिय रहते हुए उत्तराधिकार पर चर्चा करना भारतीय संस्कृति में अनुचित माना जाता है। संजय राउत ने दावा किया कि पीएम मोदी का उत्तराधिकारी महाराष्ट्र से आएगा। इस पर फडणवीस ने जवाब दिया कि हमारी संस्कृति में जब पिता जीवित हो तो उत्तराधिकार के बारे में बात करना अनुचित है। यह मुगल संस्कृति है। इस पर चर्चा करने का समय अभी नहीं आया है।
संजय राउत ने दावा किया कि पीएम मोदी रविवार को नागपुर स्थित आरएसएस मुख्यालय इसलिए पहुंचे थे ताकि वे संदेश दे सकें कि वह सेवानिवृत्त हो रहे हैं। राउत ने कहा कि आरएसएस देश के राजनीतिक नेतृत्व में बदलाव चाहता है। उन्होंने दावा किया, ‘‘वह (मोदी) संभवत: सितंबर में अपना सेवानिवृत्ति आवेदन लिखने के लिए आरएसएस मुख्यालय गए होंगे।’’ दरअसल, राउत का इशारा भाजपा में 75 साल की उम्र में सेवानिवृत्त होने की तरफ था। बता दें कि पीएम मोदी इसी साल सितंबर महीने में 75 साल के हो जाएंगे।