बिहार के हाजीपुर में हाईटेंशन तार की चपेट में आने से 8 श्रद्धालुओं की मौत

राष्ट्रीय

बिहार के हाजीपुर जिले के सुल्तानपुर इलाके में रविवार (4 अगस्त) की रात एक गाड़ी के हाईटेंशन बिजली लाइन से छू जाने से 8 श्रद्धालुओं की करंट लगने से मौत हो गई. यह घटना तब हुई जब एक मिनी ट्रक पर सवार भक्तों का एक समूह हरिहरनाथ मंदिर में अनुष्ठान करने के लिए जा रहा था. मंदिर जाते समय, वाहन हाई-लाइन तार के संपर्क में आ गया, जिससे वाहन में आठ लड़कों की मौत हो गई, जबकि अन्य लोग अराजकता के दौरान घायल हो गए. सावन के महीने में हर सोमवार को स्थानीय लड़के अनुष्ठान करने के लिए पास के हरिहरनाथ मंदिर जाते थे. हादसे की खबर मिलने के बाद सब-डिविजनल मजिस्ट्रेट (SDM) समेत कई पुलिसकर्मी घटनास्थल पर पहुंचे. स्थानीय निवासी ने इस दुर्घटना के लिए बिजली विभाग पर आरोप लगाते हुए कहा कि बार-बार कॉल करने के बावजूद, उन्होंने फोन का जवाब नहीं दिया या कोई तत्काल कार्रवाई नहीं की.

स्थानीय निवासी ने कहा कि बिजली विभाग की लापरवाही की वजह से 8 लोगों की मौत हो गई, और फिर भी कोई त्वरित कार्रवाई नहीं की गई. बिजली विभाग की ओर से कोई प्रतिक्रिया भी नहीं आई. वहीं, एक अधिकारी ने कहा, ‘भक्त डीजे ट्रॉली के साथ बाबा धाम जा रहे थे, तभी यह 11,000 वोल्ट के तार के संपर्क में आ गया, जिससे आठ लोगों की मौत हो गई.’