तेलुगू सुपरस्टार जूनियर एनटीआर की एक्शन ड्रामा ‘देवरा: पार्ट 1’ आज शुक्रवार, 27 सितंबर को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई. सोमवार से ही फिल्म के लिए घरेलू और अंतरराष्ट्रीय बाजार में एडवांस बुकिंग शुरू है और यह आसमान छू रही है। गुरुवार सुबह तक सिर्फ देश में ‘देवरा’ के लिए 10 लाख से अधिक टिकटों की एडवांस बुकिंग हो चुकी है। पहले जो उम्मीद थी, वह अब हकीकत बनती दिख रही है। यह फिल्म ओपनिंग डे पर ही वर्ल्डवाइड 100 करोड़ रुपये का ग्रॉस कलेक्शन कर सकती है। कोराटाल शिवा के डायरेक्शन में बनी ‘देवरा’ दो पार्ट में बनने वाली है। यह फिल्म पैन इंडिया रिलीज है। इसे देश और विदेशों में तेलुगू, तमिल, हिंदी, मलयालम और कन्नड़ में रिलीज किया जा रहा है। ‘देवरा’ में जूनियर NTR के साथ जान्हवी कपूर और सैफ अली खान भी हैं। फिल्म के ट्रेलर और गानों को फैंस ने जबरदस्त रेस्पॉन्स दिया है। गुरुवार सुबह तक रिलीज से पहले इस फिल्म ने एडवांस बुकिंग से देश में 27.95 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन कर लिया है। जबकि ग्रॉस कमाई करीब 43 करोड़ रुपये है।
