‘देवरा’ ने पहले वीकेंड में जमकर की कमाई, दुनिया भर में दूसरे नंबर पर रही फिल्म

मनोरंजन

जूनियर एनटीआर की फिल्म ‘देवरा पार्ट 1’ ने रिलीज के पहले 3 दिनों में ही बॉक्स ऑफिस पर धुआंधार कलेक्शन किया है. डायरेक्टर कोरताला शिवा की इस एक्शन एंटरटेनर को क्रिटिक्स से तो मिक्स रिव्यू मिले, मगर जनता एनटीआर के स्टारडम में सराबोर नजर आई इंडिया में तो फिल्म ने धमाकेदार कमाई की ही, वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर भी ‘देवरा’ ने भौकाली मौजूदगी दर्ज करवाई. हिंदी में रिलीज से पहले इस फिल्म के लिए बहुत तगड़ा क्रेज नहीं नजर आ रहा था, लेकिन एनटीआर के लिए जनता का प्यार पहले वीकेंड से ही खूब उमड़ा और इन 3 दिनों में ‘देवरा’ ने बॉक्स ऑफिस पर बहुत सॉलिड आंकड़े जुटाए हैं पहले दिन ‘देवरा’ (हिंदी) के लिए एडवांस बुकिंग बहुत सॉलिड नहीं थी और उम्मीद थी कि हिंदी में ये पहले दिन 4-5 करोड़ की रेंज में कलेक्शन करेगी. मगर फिल्म ने पहले ही दिन सरप्राइज करते हुए 7.95 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. शनिवार को फिल्म ने अच्छे जंप के साथ 9.50 करोड़ कमाए. रविवार को भी फिल्म की कमाई बढ़ी है और इसने 11 करोड़ रुपये से ज्यादा कलेक्शन किया है. यानी पहले वीकेंड में ‘देवरा’ ने हिंदी में 28 करोड़ से ज्यादा कलेक्शन कर लिया है ‘देवरा’ ने पहले दिन 87.5 करोड़ का नेट इंडिया कलेक्शन किया था. जबकि शनिवार को 50% से ज्यादा की गिरावट के साथ इसने 41.5 करोड़ कमाए. रविवार को फिल्म का कलेक्शन 43 करोड़ रुपये के करीब रहने का अनुमान है.

साउथ में बड़े स्टार्स की फिल्मों को पहले दिन धमाकेदार शुरुआत मिल जाती है इसलिए दूसरे दिन से कलेक्शन में कमी नजर आना आम बात है. मगर ‘देवरा’ के साथ दिक्कत ये है कि इसके दूसरे और तीसरे दिन की कमाई, पहले दिन के मुकाबले आधे से भी ज्यादा कम रही. रविवार के अनुमान जोड़ने के बाद, ‘देवरा’ ने इंडिया में करीब 172 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है.